Daily Updates : 07 Aug 2025
August 2025
⇒
July 2025
⇒ रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार का निर्णय उद्योग विभाग को हस्तांतरित किया जाएगा जशप्योर (JASH PURE) का ट्रेडमार्क।
⇒ छत्तीसगढ़ में जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अत्याधुनिक बायोटेक इन्क्यूबेशन केंद्र की स्थापना की जाएगी, जिससे जैव प्रौद्योगिकी आधारित स्टार्टअप कंपनियों और नवाचारों को बढ़ावा मिलेगा।
⇒ छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल श्री शेखर दत्त जी का निधन।
⇒ वित्तीय वर्ष 2024-25 में छत्तीसगढ़ की GST वृद्धि दर 18% रही, जो देश की सर्वाधिक दर है। इस दौरान राज्य को GST और VAT से कुल 23,448 करोड़ रुपये का कर राजस्व प्राप्त हुआ।
⇒ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने वॉटर वुमन शिप्रा पाठक का किया सम्मान इससे पहले छत्तीसगढ़ में महिला समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए “वुमन फॉर ट्रीज” अभियान की शुरुआत किया गया था। यह अभियान “अमृत योजना 2.0” के तहत नगर निकायों में खाली पड़ी जमीनों पर पौधरोपण के माध्यम से संचालित होगा।
June 2025
⇒ छत्तीसगढ़ में आगामी 01 से 07 जून 2025 तक ‘चावल उत्सव’ आयोजित किया जाएगा।
⇒ CCPL सीजन 2 के फाइनल में रायपुर राइनोस और राजनांदगांव पैंथर्स टीम संयुक्त विजेता घोषित, उल्लेखनीय है कि CCPL सीजन 2 का आयोजन 6 जून से 15 जून तक किया गया। इसमें रायपुर राइनोस, राजनांदगांव पैंथर्स, रायगढ़ लायन्स, बस्तर बाइसन्स, बिलासपुर बुल्स और सरगुजा टाईगर्स 06 टीमों ने हिस्सा लिया।
⇒ छत्तीसगढ़ में जांजगीर-चांपा जिले के बहेराडीह गांव में प्रदेश का पहला किसान स्कूल स्थित है, जहां किसानों को खेती से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाता है।
⇒ नवा रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 31 मार्च 2026 तक भारत नक्सलवाद से मुक्त होगा। इस दौरान नक्सली पीड़ितों पर आधारित पुस्तक “लिओर ओयना” का विमोचन किया गया। “लिओर ओयना”, जिसका अर्थ है “नई सुबह”।
⇒ नवा रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने NFSU (नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी) और CFSL (सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब) कैंपस की आधारशिला रखी और i-Hub पहल की शुरुआत की, जिससे युवाओं को स्टार्टअप्स में तकनीकी, वित्तीय व विपणन सहयोग मिलेगा।
May 2025
⇒ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने 20 मई को पंडित दीनदयाल उपाध्याय भू-जल संवर्धन मिशन का शुभारंभ किया। जनभागीदारी से जल संचय करने में छत्तीसगढ़ को पूरे देश में प्रथम स्थान मिला है।
⇒ छत्तीसगढ़ ने केयरएज राज्य रैंकिंग (CareEdge State Ranking) 2025 में 11वां स्थान प्राप्त किया है। इस रैंकिंग में महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक ने शीर्ष तीन राज्यों के रूप में स्थान प्राप्त किया है।
⇒ छत्तीसगढ़ में विष्णुभोग धान की विशेषता और गुणवत्ता को देखते हुए सरकार ने विष्णुभोग धान को राष्ट्रीय प्राकृतिक एवं जैविक खेती योजना में शामिल कर लिया है।
⇒ छत्तीसगढ़ सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों और साहित्यकारों को दी जाने वाली मासिक सहायता राशि को ₹2000 से बढ़ाकर ₹5000 कर दिया है।
⇒ छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना शुरू करने का निर्णय लिया है।
⇒ केंद्र सरकार द्वारा ‘सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस उपचार योजना’ के अंतर्गत दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को ₹1.50 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।
⇒ PM मोदी ने ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 05 रेलवे स्टेशनों – अंबिकापुर, भिलाई, डोंगरगढ़, उरकुरा और भानुप्रतापपुर का लोकार्पण किया।
⇒ छत्तीसगढ़ सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) पर मिलने वाली अधिकतम सब्सिडी को ₹1.5 लाख से घटाकर ₹1 लाख कर दिया है। इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पॉलिसी के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदी पर 10% या अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक सब्सिडी का प्रावधान था, 20 लाख रुपए से ऊपर के इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जाने वाली सब्सिडी को भी समाप्त कर दिया गया है।
⇒ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के “चावल समग्र अनुसंधान केन्द्र” को भारत में सर्वश्रेष्ठ चावल अनुसंधान केन्द्र के रूप में सम्मानित किया गया है।
⇒ छत्तीसगढ़ के कलाकार डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर को विजनरी इंडियन अवार्ड प्रदान किया गया है।
⇒ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने डॉ. जयमती कश्यप को देवी अहिल्याबाई राष्ट्रीय सम्मान – 2024 से सम्मानित किया। गोंडी साहित्य के संवर्धन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली डॉ. जयमती ने बस्तर की समृद्ध बोली और संस्कृति का मान बढ़ाया है।
⇒ 67 वर्ष की आयु में मनेंद्रगढ़ की कमला देवी ने दुबई में आयोजित 11वें अंतरराष्ट्रीय खेल समारोह में वेटलिफ्टिंग में कुल 3 पदक (2 स्वर्ण पदक, 1 रजत पदक) पदक पदक जीते।
⇒ बिहार में आयोजित 7वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) 2025 में छत्तीसगढ़ ने 19वाँ स्थान प्राप्त करते हुए कुल 14 पदक (3🥇 + 1🥈 + 10🥉) जीते। Medal Tally इसमें कोंडागांव की रंजीता कुरेटी ने जूडो, अर्जुन कुमार चंद्रा और अनंत स्वर्णकार ने कलारीपयट्टू, सक्ति की तनु चंद्रा ने बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, नारायणपुर के मल्लखंब खिलाड़ी राकेश कुमार वड़दा ने रजत पदक हासिल किया।
⇒ रायगढ़ बना प्रदेश का पहला डिजिटल पंचायत जिला, जहां सभी 549 ग्राम पंचायतों में टैक्स और शुल्क का भुगतान UPI के जरिए हो रहा है।
⇒ उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में पहली बार यूरेशियन ऊदबिलाव (Eurasian Otter) देखने को मिला है।
⇒ छत्तीसगढ़ का पहला एक्वा पार्क कोरबा जिले में हसदेव-बांगो जलाशय में बनाया जाएगा।
⇒ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राज्य का पहला एयरोनेट वायुमंडलीय जांच स्टेशन शुरू हो गया है। यह स्टेशन नासा (NASA) के सहयोग से AMITY यूनिवर्सिटी परिसर में स्थापित किया गया है।
⇒ नवा रायपुर में भारत का पहला एआई-केन्द्रित स्पेशल इकोनॉमिक जोन (AI-SEZ) बनने जा रहा है। जिसे केवल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और कंप्यूटर डेटा से जुड़ी तकनीकों के विकास और संचालन के लिए तैयार किया जा रहा है।
⇒ श्री यशवंत कुमार जी को छत्तीसगढ़ का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Chief Electoral Officer) नियुक्त किया गया है।
⇒ छत्तीसगढ़ के दुर्ग की रहने वाली जूही व्यास ने 2025 के कांस फिल्म फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
⇒ छत्तीसगढ़ ने कटहल उत्पादन में देश में पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया है।
⇒ छत्तीसगढ़ ने देश में टीबी उन्मूलन प्रयासों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। राज्य की 4103 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित की गई हैं।
⇒ छत्तीसगढ़ 2047 तक 3T मॉडल ((Technology, Transparency, Transformation) के तहत 75 लाख करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य निर्धारित किया है।
पांच नए जिलों को अलग-अलग वाहन पंजीयन कोड (Registration Code) आवंटित
-
- मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी – CG-32
- सारंगढ़-बिलाईगढ़ – CG-33
- खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई CG-34
- मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर CG-35
- सक्ती CG-36
⇒ कोंडागांव-नारायणपुर-गढ़चिरौली मार्ग को नेशनल हाईवे (NH) का दर्जा मिला है। यह 112.5 किमी लंबी सड़क अब नेशनल हाईवे नंबर 130-D कहलाएगी।
⇒ 1 जून 2025 को बस्तर संभाग के कोंडागांव-नारायणपुर जिले के भोंगापाल में राज्य स्तरीय बौद्ध महोत्सव आयोजित होने जा रहा है।
⇒ ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट (Operation Black Forest) के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में 27 कुख्यात नक्सली मारे गए, जिनमें CPI के महासचिव नामबाला केशव राव उर्फ बसवराजु भी शामिल थे।
⇒ छत्तीसगढ़ के बीजापुर में CRPF और छत्तीसगढ़ पुलिस के संयुक्त अभियान में 21 दिनों तक मुठभेड़ों के बाद कर्रेगुट्टा पहाड़ी (Karregutta Hills) से 31 नक्सली मारे गए। यह क्षेत्र छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों का अजेय अड्डा माना जाता था।
⇒ छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध काष्ठ शिल्पकार श्री पंडी राम मंडावी जी को मिला पद्मश्री पुरस्कार 2025 का पुरस्कार। Explained 🚀
⇒ आकार 2025 दिनांक 15 से 31 मई तक महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर, रायपुर (छ.ग.)
⇒ टेक्नोलॉजी कंपनी ESDS ने रायपुर में ₹600 करोड़ का एक अत्याधुनिक AI आधारित डेटा सेंटर स्थापित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है।
⇒ Operation Kagar ‘ऑपरेशन कगार’, यह मिशन 19 मई को छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त जिला रिजर्व गार्ड (DRG) टीमों द्वारा शुरू किया गया था, जिसे स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का समर्थन प्राप्त था। ऑपरेशन का 50 घंटे तक चली जिसमें 30 से अधिक माओवादी मारे गए।
⇒ महानदी अवेकिंग अभियान – ‘मॉं’ (Mahanadi Awakening Abhiyan ‘MAA’), के तहत धमतरी जिलें में नगरी विकाशखण्ड के अंतर्गत फरसियां गांव से महामाया मंदिर तक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में महानदी को बचाने श्रमदान कर साफ-सफाई करने से लेकर क्षेत्र को दूसरी सुविधाओं से भी विकसित करने पर जोर दिया गया।
⇒ 220 करोड़ लागत से निर्माणाधीन सिद्धबाबा जलाशय से खैरागढ़ जिले के ग्राम गभरा की धरती को मिलेगा पानी।
⇒ 14 मई 2025 को सीएम विष्णु देव साय ने नवा रायपुर में राज्य का पहला जनजातीय संग्रहालय (Tribal Museum) उद्घाटित किया। इसमें 14 गैलरियाँ हैं, जो जनजातीय जीवनशैली का जीवंत प्रदर्शन करती हैं।
⇒ पाकिस्तान से तनाव को देखते हुए गृह मंत्रालय के निर्देश पर देशभर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल हुई, जिसमें भिलाई (दुर्ग, छत्तीसगढ़) भी शामिल रहा।
⇒ कोरिया ज़िले के आदिवासी किसानों ने ‘सोन हनी’ नामक जैविक शहद ब्रांड तैयार किया, जिसकी सराहना पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में की।
⇒ विकसित कृषि संकल्प अभियान 29 मई से 12 जून तक राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होगा।
नई आर्थिक सहायता राशि का वितरण
- पं.दीनदयाल उपाध्याय मजदूर कल्याण योजना के अंतर्गत भूमिहीन कृषि मजदूर हितग्राहियों को 10000 रु सालाना आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
- तेंदूपत्ता संग्रहण की दर को चार हजार रुपये प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 5500 रुपये प्रति मानक बोरा किया गया।
- 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की गई।
- पीएम आवास के लिए पात्रता बढ़ी – जिनके पास दुपहिया वाहन हैं। ढ़ाई एकड़ सिंचित भूमि या पाँच एकड़ असिंचित भूमि है। जिनकी मासिक आय 15 हजार रुपये है।
- माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना में 1000 रुपये प्रति महीने आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
- कलाकारों और साहित्यकारों को आर्थिक संबल, मासिक पेंशन दो हजाार रु से बढ़ाकर 5000 रु प्रति माह कर दिया गया है। इसके अलावा राज्य के कलाकारों को पच्चीस हजार रू के स्थान पर अब अधिकतम 50 हजार रू की सहायता एवं मृत्यु होने पर 01 लाख रू की आर्थिक सहायता राशि प्रदान किए जाने का निर्णय लिया है।
APRIL 2025
⇒ छत्तीसगढ़ में पहले सेमीकंडक्टर (semiconductor) संयंत्र की स्थापना नवा रायपुर, अटल नगर में। व्याख्या 🚀
⇒ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर में ई-ऑटो सेवा का शुभारंभ किया। यह सेवा नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान” के सहयोग से शुरू की गई है। महिलाओं के लिए यह सेवा केन्द्र द्वारा संचालित लखपति दीदी योजना के तहत प्रारंभ की गई है।
⇒ नियद नेल्ला नार (आपका अच्छा गांव) योजना में माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में स्थापित नए कैम्पों के आसपास के 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों एवं ग्रामीणों को मूलभूत संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं तथा माओवादी आतंक प्रभावित जिलों के विद्यार्थियों को तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा के लिए ब्याज रहित ऋण मिलेगा।
⇒ छत्तीसगढ़ में भारतीय रेलवे के ट्रैक नेटवर्क विस्तार हेतु ₹18,658 करोड़ की लागत से 4 नई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इनमें खरसिया से परमलकसा तक 5वीं और 6वीं रेल लाइन बिछाने के लिए ₹8,741 करोड़ की बड़ी परियोजना भी शामिल है।
⇒ छत्तीसगढ़ सरकार ने जशपुर और कबीरधाम जिलों के 5 विकासखंडों में गरीबी उन्मूलन के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ समावेशी आजीविका योजना की शुरुआत की है।
⇒ छत्तीसगढ़ में ₹445 करोड़ की लागत से 4 स्मार्ट औद्योगिक पार्कों की स्थापना की जाएगी। इनमें इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (पटेवा, राजनांदगांव) मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (बिजेतला, राजनांदगांव) रेडीमेड गारमेंट पार्क (नवा रायपुर) और फर्नीचर क्लस्टर (नवा रायपुर) शामिल हैं।
⇒ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आवास प्लस 2.0 के तहत सर्वेक्षण के लिए मुख्यमंत्री के विशेष पहल पर मोर दुआर-साय सरकार महाभियान शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ के ऐसे ग्रामीण परिवार जिन्हें अब तक किसी भी आवासीय योजना के तहत पक्का आवास नहीं मिल सका है उन्हें पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध कराना है।
⇒ छत्तीसगढ़ सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रदेश के अभ्यर्थियों को 01 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है
⇒ राज्य शासन द्वारा नक्सल प्रभावित सुकमा, बीजापुर एवं नारायणपुर जिलों में निर्माण कार्यों की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने हेतु “जिला निर्माण समिति” के गठन की स्वीकृति प्रदान की है।
⇒ न्यायाधीश बेला एम त्रिवेदी को महानदी जल विवाद न्यायाधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
⇒ छत्तीसगढ़ सरकार ने 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स के लिए चल रही “स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना” की जगह “पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना” नाम रख दिया गया है।
⇒ पंचायत दिवस (24 अप्रैल) के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड की 10 ग्राम पंचायतों (कुल 1460 ग्राम पंचायतों) में “अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र” शुरू किए गए।
⇒ नई शिक्षा नीति 2020 के तहत छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में मिशन लाइफ के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के लिए स्कूलों में इको क्लब का गठन किया जाएगा।
⇒ 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के बायोमैट्रिक आधार अपडेट की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। विशेष रूप से 5–7 वर्ष एवं 15–17 वर्ष के बच्चों के अनिवार्य अपडेट में राज्य ने उत्कृष्ट कार्य किया है।
⇒ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ को बड़े राज्यों की श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य घोषित किया गया है। साथ ही, मोहला-मानपुर-चौकी और सक्ति जिलों को बेस्ट परफॉर्मिंग जिला का पुरस्कार मिला है।
⇒ राज्यपाल श्री रमेन डेका द्वारा असम नाट्य सम्मेलन जिला नौगांव असम को 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इस राशि से प्रतिवर्ष ‘छत्तीसगढ़ के राजा चक्रधर सिंह‘ के नाम पर उत्कृष्ट अभिनेता को सम्मानित किया जाएगा।
⇒ छत्तीसगढ़ के कबीरधाम ज़िले की बेटी छोटी मेहरा ने 2025 विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स में गोला फेंक और चक्का फेंक में दो कांस्य पदक जीते।
⇒ सुकमा जिले का बड़ेसत्ती (Badesatti) गांव बस्तर संभाग का पहला नक्सल मुक्त ग्राम पंचायत बन गया है।
⇒ नवा रायपुर में अत्याधुनिक कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC) की स्थापना से सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
⇒ रायपुर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए टेक्नोलॉजी कंपनी ESDS Software Solution Ltd ने 600 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है।
⇒ राज्य के पहले शासकीय मिल्क कलेक्शन सेंटर का संचालन संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में किया जाएगा।
⇒ छत्तीसगढ़ सरकार ने नवा रायपुर में राज्य के पहले राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) कैंपस की स्थापना को मंजूरी दे दी है।
⇒ छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले की फामेश्वरी यादव प्रदेश की पहली महिला अग्निवीर बन गई हैं।
⇒ छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के नव-नियुक्त अध्यक्ष श्री अमरजीत छाबड़ा ने पदभार ग्रहण किया।
⇒ राज्यपाल रमेन डेका ने प्रोफेसर डॉ. लवली शर्मा को इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ का कुलपति नियुक्त किया है।
नया नियुक्त
-
- छत्तीसगढ़ टेनिस संघ – डॉ. हिमांशु द्विवेदीका
- इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ कुलपति – डॉ. लवली शर्मा
- छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग – प्रो. वी.के. गोयल
- छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड (अध्यक्ष) – श्रीमती शालिनी राजपूत
- छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग (उपाध्यक्ष) – श्रीमती चन्द्रकान्ति वर्मा
- छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड रायपुर (अध्यक्ष) – श्रीनिवास राव मद्दी
- छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, रायपुर (अध्यक्ष) – केदार नाथ गुप्ता
⇒ गरियाबंद के कृषक श्री अवनीश पात्र को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) द्वारा नवोन्मेषी किसान के रूप में सम्मानित किया गया है। उन्हें वर्ष 2023 में मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया और 2019 में कृषि रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
⇒ वामपंथी उग्रवाद (LWE) से ‘सबसे अधिक प्रभावित जिलों’ की संख्या 12 से घटकर 6 हो गई है, जिनमें छत्तीसगढ़ के 4 ज़िले (बीजापुर, कांकेर, नारायणपुर और सुकमा) और वामपंथी उग्रवाद से ‘अन्य प्रभावित जिलों’ की संख्या भी 17 से घटकर 6 रह गई है, जिनमें, छत्तीसगढ़ के 3 ज़िले (दंतेवाड़ा, गरियाबंद और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी) शामिल हैं। केंद्र सरकार ने राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और कबीरधाम (कवर्धा) जिले को नक्सल मुक्त घोषित कर दिया है।
⇒ इंडिया जस्टिस रिपोर्ट (India Justice Report) 2025 में छत्तीसगढ़ ओवरऑल न्याय व्यवस्था में 6वें स्थान पर है; पुलिस में 4वां, कानूनी सहायता में 7वां स्थान और न्यायालयों पर मामलों के 100% निपटान की दर भी है।
⇒ छत्तीसगढ़ के 146 में से 5 विकासखंड क्रिटिकल भूजल संकटग्रस्त और 21 अर्ध-संकटग्रस्त हैं। संकटग्रस्त विकासखंडों में बालोद का गुरूर, बेमेतरा जिले के नवागढ़, बेमेतरा, बेरला तथा रायपुर का धरसींवा शामिल हैं।
⇒ FY 2024-25 में छत्तीसगढ़ ने ₹14,195 करोड़ खनिज राजस्व अर्जित किया, जो राज्य की आय का 23% और GSDP का 11% है। दंतेवाड़ा, कोरबा और रायगढ़ शीर्ष संग्रहण जिले हैं। 28 खनिजों की मौजूदगी के साथ छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय उत्पादन में 17% से अधिक योगदान देता है और देश में दूसरा सबसे बड़ा खनिज उत्पादक राज्य है।
⇒ FY2025 में CG को 218 औद्योगिक निवेश से ₹1.63L Cr का निवेश मिला (3.71% of India), यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ को देश के टॉप 10 निवेश वाले राज्यों में शामिल करती है।
⇒ छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार-2025 का आयोजन 08 अप्रैल से 31 मई 2025 तक तीन चरणों में होगा।
⇒ पीएम मोदी ने थाईलैंड के पीएम को छत्तीसगढ़ के डोकरा कला से बनी ‘मोर नाव’ की कलाकृति भेंट की।
⇒ छत्तीसगढ़ सरकार ने बाघों और अन्य वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश की तर्ज पर ‘बाघ मित्र योजना’ को लागू करने का निर्णय लिया है।
⇒ नवा रायपुर अटल नगर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) का स्टेट-ऑफ-द-आर्ट (State of Art) केंद्र स्थापित करने में मंजूरी दी है।
⇒ सुकमा के बादसेट्टी पंचायत में 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिससे यह पहला नक्सल मुक्त पंचायत (इलवाड़ पंचायत) बना।
⇒ एम्स रायपुर छत्तीसगढ़ का पहला सरकारी अस्पताल बन गया है जिसने सफलतापूर्वक स्वैप किडनी ट्रांसप्लांट किया। यह नया एम्स संस्थानों में पहला है जिसने मृत अंगदाता ट्रांसप्लांट और बच्चों में मृत किडनी ट्रांसप्लांट की शुरुआत की है।
March 2025
⇒ बस्तर पंडुम (Bastar Pandum) 2025 का भव्य आयोजन दंतेवाड़ा में 12 मार्च से 3 अप्रैल तक होगा। इस महोत्सव में 07 प्रमुख विधाओं पर आधारित प्रतियोगिताएँ हुईं: जनजातीय नृत्य गीत, नाट्य, वाद्ययंत्र, पारंपरिक वेशभूषा, एवं आभूषण शिल्प-चित्रकला, जनजातीय व्यंजन, एवं पारंपरिक पेय
⇒ नाबार्ड ने 2025-26 में छत्तीसगढ़ के प्राथमिकता क्षेत्र हेतु 1.18 लाख करोड़ रुपये की ऋण क्षमता आंकी।
⇒ छत्तीसगढ़ पेंशन निधि अधिनियम बनाने वाला देश का पहला राज्य बना।
⇒ सरकार ने छत्तीसगढ़ के भीतर माल परिवहन के लिए अनिवार्य ई-वे बिल (E-Way Bill) की सीमा ₹50,000 से बढ़ाकर ₹1 लाख की और ₹25,000 तक की VAT देनदारी माफ की है।
⇒ छत्तीसगढ़ भारत के कुल सीमेंट उत्पादन का 20% उत्पादन करता है। राज्य में सीमेंट कंपनियों की वार्षिक उत्पादन क्षमता लगभग 260 लाख टन है।
⇒ छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में दो आईटी कंपनियों — स्क्वेयर (Square) बिजनेस सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड (हैदराबाद) और रेडिकल माइंड्स (Radical Minds) टेक्नॉलाजिस प्राइवेट लिमिटेड (नई दिल्ली) को 90,000 वर्गफीट बिल्ट-अप एरिया का आवंटन किया गया है।
⇒ PM मोदी जी ने 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का दौरा कर ₹33,700 करोड़ से अधिक विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
February 2025
⇒ छत्तीसगढ़ में धान खरीद 2024-25 रिकॉर्ड 149.25 लाख मीट्रिक टन। व्याख्या 🚀
⇒ A grand Abujhmad Peace Half Marathon will be organised on 2 March under the Abujhmad Festival 2025 in Narayanpur district of Chhattisgarh.
⇒ Bhilai’s para-athlete Srimant Jha won silver in the +85 kg category at the 2025 World Para-Arm Wrestling Cup in Uzbekistan. He previously won gold at the Asia Para Arm Wrestling Championship.
⇒ On the occasion of Mahashivratri festival, the two-day Pali Mahotsav was inaugurated by Industry, Commerce and Labor Minister Shri
Lakhanlal Devangan in village Kerajharia of Korba district.
⇒ Manendragarh Forest Division formed by reorganizing Korea Forest Division. As per the Gazette notification, it consists of three sub-forest divisions Manendragarh, Kelhari, and Janakpur, covering 2361.35 sq km.
⇒ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजनांदगांव में प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव में भाग लिया और ‘विद्यायतन’ समाधि स्मारक की आधारशिला रखी। उन्होंने आचार्य श्री विद्यसागर जी महाराज द्वारा रचित ‘मूकमाटी’ महाकाव्य का उल्लेख किया, जिसका अनुवाद कई भाषाओं में हुआ है।
January 2025
⇒ सिंचाई पम्प के लिए निःशुल्क विद्युत सहायता योजना का नाम अब डॉ. खूबचंद बघेल किसान विद्युत सहायता योजना करने की घोषणा की गई।
⇒ छत्तीसगढ़ कलाकार कोष में संशोधन कर राज्य के कलाकारों को 25 हजार रूपए के स्थान पर अब अधिकतम 50 हजार रूपए की सहायता एवं मृत्यु होने पर 01 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया जायेगा।
⇒ विद्युत उपभोक्ता ऑनलाईन सॉल्यूशन्स सेवा के लिए मोर बिजली एप, कॉल 1912 तथा बिजली मितान बॉट में व्हाट्सअप के माध्यम से उपभोक्ता अपनी शिकायतें दर्ज करते हुए समाधान प्राप्त कर सकते है।
⇒ छत्तीसगढ़ के 06 नगर पालिका निगमों अम्बिकापुर, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, राजनांदगांव और धमतरी में ठोस अपशिष्ट से बायोगैस के उत्पादन हेतु कम्प्रेस्ड बायोगैस संयंत्र की स्थापना के लिए छत्तीसगढ़ बायो फ्यूल विकास प्राधिकरण (CBDA), गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL) एवं भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के मध्य त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए जागे।
⇒ छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बना जिसने वन पारिस्थितिकी तंत्र को ग्रीन जीडीपी (Green GDP) से जोड़ा। अब स्वच्छ हवा, जल संरक्षण, जैव विविधता, और कार्बन अवशोषण जैसी वन सेवाओं का आर्थिक मूल्यांकन किया जाएगा।
⇒ गणतंत्र दिवस परेड समारोह, 2025 के अवसर पर प्रदेश के तीन बच्चों को राज्य वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राज्यपाल रमेन डेका ने बलौदाबाजार के पोषण जायसवाल, कुणाल कोशले और दंतेवाड़ा के जयंत कुमार मरकार को मेडल, प्रशस्ति प्रमाण पत्र और ₹25,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की।
⇒ सिकासेर और कोडार लिंक नहर परियोजना का मुख्य उद्देश्य सिकासेर बांध के पानी को कोडार जलाशय तक पहुंचाना है, जिससे महासमुंद जिले के बागबाहरा और खल्लारी क्षेत्रों में सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता बढ़ाई जा सके।
⇒ Three-day Tatapani Festival (तातापानी महोत्सव) on the occasion of Makar Sankranti, Chief Minister Shri Sai inaugurated the Tatapani Festival by offering water at the Tapeshwar Mahadev temple in Balrampur-Ramanujganj district and offering flowers to the huge statue of Tapeshwar Mahadev.
⇒ 22 जनवरी 2025 को बलौदा बाजार (छत्तीसगढ़) में सरकारी स्कूल के 38 छात्र पास की सीमेंट फैक्ट्री से निकली “फॉस्फोरस पेंटासल्फाइड” की जहरीली गंध से बीमार हुए; उन्हें उल्टी, चक्कर, बेहोशी की शिकायत हुई।
Important Links
For More Updates ! Join DKAcademyCGPSC WhatsApp and Telegram Channel
***