छत्तीसगढ़ में पहले सेमीकंडक्टर (semiconductor) संयंत्र की स्थापना

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज नवा रायपुर में देश की प्रसिद्ध सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी पॉलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट की आधारशिला रखी।


मुख्‍य बिन्दु

  • NRDA ने 45 दिनों के भीतर नवा रायपुर, अटल नगर सेक्टर-5 में डेढ़ लाख वर्ग फीट भूमि का किया आबंटन।
  • पोलीमैटेक कंपनी द्वारा 1,143 करोड़ रुपए की लागत से संयंत्र स्थापित होगा।
  • नवा रायपुर को बनाएंगे छत्तीसगढ़ की सिलिकॉन वैली – मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय

पोलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (Polymatech Electronics Private Limited) सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली अग्रणी कंपनियों में से एक है, जो छत्तीसगढ़ में 1,143 करोड़ रुपये की लागत से एक बड़ा कारखाना स्थापित करेगी।

डेढ़ लाख वर्ग फीट में बनने वाला यह प्लांट वर्ष 2030 तक 10 अरब चिप्स तैयार करेगा, जिनका उपयोग टेलीकॉम, 6जी/7जी, लैपटॉप और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में किया जाएगा।

नवा रायपुर, अटल नगर में 6जी और 7जी तकनीक के लिए आवश्यक चिप्स  तैयार होंगे । उद्योग विभाग और NRDA ने कंपनी के लिए नवा रायपुर के सेक्टर-5 में डेढ़ लाख वर्ग फीट भूमि उपलब्ध कराई।

भूमिपूजन अवसर पर पोलीमैटेक कंपनी के एमडी श्री ईश्वर राव ने छत्तीसगढ़ में पॉवर मॉड्यूल फेब्रिकेशन प्लांट स्थापित करने के लिए 10,000 करोड़ रुपये के निवेश का भी प्रस्ताव दिया। इस संयंत्र के माध्यम से ट्रांजिस्टर, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के क्षेत्र में नई ऊँचाई प्राप्त होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नवा रायपुर निश्चित ही छत्तीसगढ़ की सिलिकॉन वैली के रूप में उभरेगा, और इसकी शुरुआत आज के भूमिपूजन से हो चुकी है।

***

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *