पाषाण काल : छत्तीसगढ़ का प्राचीन इतिहास | CG History


Stone Age: Ancient History of Chhattisgarh

प्रागैतिहासिक काल –  इस क्षेत्र के प्राचीनतम अधिवासी सिंघनपुर, कबरापहाड़, खैरपुर तथा करमागढ़ (रायगढ़ जिले) के शैलचित्रों के रूप में अपने स्मृति चिन्ह छोड़ गये हैं।

वर्तमान छत्तीसगढ़ अर्थात दक्षिण कोसल पं. लोचन प्रसाद पांडेय ने मानव जाति की सभ्यता का जन्म स्थान कहां है।

सिंघनपुर ग्राम के समीप चुंबरढाल पहाड़ियों के शैलाश्रयों में रेल्वे के एक इंजीनियर एनडरशन ने 1910 में अनेक गुफा चित्रो की खोज की थी।

  • चित्रों में लाल रंग से पशुओं, सरीसृपों तथा टोटेमवादी चिन्हों का विभिन्न रूपांकन तथा रेखाचित्र अंकित हैं। खड़ी तथा आड़ी रेखाएँ खींचकर मानव आकृतियाँ बनाई गई हैं।
  • एक चित्र में कुछ व्यक्तियों के समुह को मुग्दर तथा लाठियाँ हाथो में लिए हुए एक बड़े पशु का पीछा करते हुऐ दिखाया गया है।
  • दुसरे चित्र मे एक छोटे पशु को पीछे की ओर गर्दन मोड़े हुए एक मनुष्य को डरावनी मुद्रा में चित्रित किया गया है।

पर्सीब्राउन के अनुसार – “चित्र अत्यंत पाचीन काल के हैं और उनमें कुछ चित्र लिपियाँ अंकित हैं।”

यहाँ प्राप्त कतिपय अपखंडित अकीक शल्कों को हैडन ने आरंभिक पाषाण युग के पुरापाषाण युगीन औजार कहा है। आकार प्रकार की दृष्टि से वे उत्तर केसियन समुह के हो सकते हैं।

इन पुरा पाषाण युगीन औजारों के अतिरिक्त एंडरसन द्वारा खोज गया हेमेटाइटपेसल (मूसल) हमें मोहन जोदड़ो से प्राप्त बेलनाकार हेमेटाइट की याद दिलाती है।

सिंघनपुर के चित्र शैली की दृष्टि से पूर्वी स्पेन के कतिपय गुफाचित्रों से विलक्षण रूप से मेल खाते हैं। यद्यपि उनमें आस्ट्रेलियाई चित्रों से भी सादृश्य दिखाई पड़ता है।

बेल पहाड़ स्टेशन (दक्षिण पूर्वी रेल्वे जिला, संबलपूर, उड़ीसा) के घने जंगलों में विक्रम खोल नामक पहाड़ी पर खुदे हुए शिलालेख का पं. लोचन प्रसाद पाण्डेय ने सबसे पहले पता लगाया था। सुप्रसिद्ध विद्वान एवं पुरातत्वविद् श्री काशीप्रसाद जायसवाल ने उनका समय ई.पू. 4000 से 7000 वर्ष ठहराया। उनके अनुसार उसकी लिपि मोहन जोदड़ो की लिपि और ब्राह्मी लिपि के बीच की है। वह ब्राह्मी लिपि जो विद्वानों के अनुसार फोनीशियन और यूरोपियन की जननी है। इससे महाकोशल की प्रागैतिहासिक सभ्यता प्रकाश पड़ता है।

रायगढ़ के सिंघनपुर के चित्रित गह्वरों की खोज करते समय रायबहादुर श्री मनोरंजन घोष को भी पूर्व पाषाणकालीन कर संचालित 5 कुल्हाड़ियाँ प्राप्त हुई थी। बघेल एवं रमेन्द्रनाथ मिश्र द्वारा भूरे रंग से चित्रांकित एक नये शैलचित्र की खोज चितवाडोंगरी राजनांदगांव में हुई, जिसमें मानव आकृति, पशु व अन्य रेखांकन है। बालोद छत्तीसगढ़ के महापाषाण युग के स्मारक दुर्ग, रायपुर, सिवनी तथा रींवा जिले मे पाये गये हैं। दुर्ग जिले में स्थित धंनोरा में एक ही स्थान पर 500 महापाषाणीय स्मारक मिले हैं। जिन्हे चार वर्गों में विभाजित किया गया है। 1956-57 में यहाँ प्रथम वर्ग के तीन तथा दूसरे वर्ग के एक स्मारक का उत्खनन किया गया है। ताम्रयुगीन सभयता के अवशेष छत्तीसगढ़ में प्राप्त हुऐ है। बालाघाट के गुगरिया नामक स्थान और दुर्ग जिले के धनोरा गांव में ताम्रयुगीन अवशेष मिले हैं। दुर्ग जिले के ही सोरर, चिरहुरी और कबराहाट में भी ताम्र युग के निर्मित आवास का पता चला है। धमतरी से बालोद मार्ग पर स्थित कई गांवो में तद्युगीन शव स्थान मिले है। आदि मानव की संस्कृति पर उत्खनन से व्यापक प्रभाव पड़ने की संभावना है।

डॉ. मोरेश्वर गंगाधर दीक्षित ने सर्वप्रथम इन स्थानों का सर्वेक्षण एवं उत्खनन कार्यारंभ का प्रयास किया था। छत्तीसगढ़ के पुरातत्व का आरंभ प्रागैतिहासिक तथा पृथ्वी परर मानव आविर्भाव काल से मानना चाहिए। पूर्व पाषाणकाल एवं उत्तरपाषाण काल के अवशेष छत्तीसगढ़ की सीमा के आसपास के क्षेत्रों में मिले हैं। नर्मदाघाटी में इसकी उपलब्धि हुई है। बैनगंगाघाटी में भी अवशेष मिले है। चांदा जिले के कुछ गाँव इस दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। रायगढ़ के समीप सिंघनपुर क्षेत्र में भी पाँच कुल्हाड़ियां मिली हैं। पशुपालन एवं कृषि ज्ञान होने पर सहयोगी के साथ स्थान पर मानव को रहना पड़ा। यही मानव के समाज संगठन और समाजिक जीवन का श्रीगणेश कहाजा सकता है। पूर्वापेक्षा नई आकृति के औजार प्रयुक्त होने लगे तथा उत्तर पाषाण कालीन संस्कृति विकसित हुई। नांदगांव में अर्जुनी के पास “बोन” टीला से एक छेद किया हुआ पत्थर का कराघातक हथोड़ा प्राप्त हुआ है जो उत्तर पाषाण युग का विशेष हथियार माना जाता है। ये हथियार ईसा पूर्व के कुछ शताब्दियों के माने जा सकते हैं। अनुमानतः ईसा से कम से कम पाँच हजार वर्ष से भी पहले के हो सकते हैं, वे भी जो मध्यप्रदेश के उत्तरी सीमांत स्थानों एवं नर्मदा घाटी में मिले है। वृहत्पाषण – कालीन – शव – स्थान दुर्ग जिले में मिले है। पुरातत्व विभाग एवं इतिहास विभाग रविशंकर विश्वविद्यालय द्वारा प्रो. आर काम्बले के सर्वेक्षण दल को ‘तीर फलक’ प्राप्त हुआ था जिसे संग्रहालय महंत घासीदास संग्रहालय रायपुर को संग्रहालयार्थ प्रदत्त किया गया था । ताम्रस्त्र के सबंध मे बालाघाट के गुंगेरिय नामक स्थान से 424 हथियारों का एक संचय प्राप्त हुआ था। यह ग्राम दक्षिण में ताम्रास्त्र संस्कृति के सीमांत स्थानों में प्रमुख है। हथियारों में ताँबे की विविध आकृति वाली सपाट कुल्हाड़ियाँ, सब्बल तथा चाँदी के अक्षय वस्तुएं मिली थीं। जबलपुर में एक कुल्हाड़ी मिलने का उल्लेख मिलता है।


बहुविकल्पीय अभ्यास प्रश्न (MCQs Practice Questions)

Q) चितवा डोंगरी गुफाएं किस जिले में स्थित हैं ? [CGPSC ARTO 2017]
(A) कांकेर
(B) गरियाबंद
(C) राजनांदगांव
(D) कवर्धा
उत्तर-(C) राजनांदगांव (वर्तमान में चितबा डोंगरी की गुफाएं बालोद के डोण्डी तहसील में स्थित है।)

Q) छत्तीसगढ़ में चितवाडोंगरी के शैलचित्रों की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ? [CGPSC Pre 2020]
(A) जे.आर. कांबले एवं रमेन्द्रनाथ मिश्र
(B) भगवानसिंह बघेल एवं रमेन्द्रनाथ मिश्र
(C) भगवान सिंह बघेल एवं अरूण कुमार शर्मा
(D) अरूण कुमार शर्मा एवं विष्णु श्रीधर वाकणकर
उत्तर-(B) भगवानसिंह बघेल एवं रमेन्द्रनाथ मिश्र

02) छत्तीसगढ़ राज्य में प्राप्त प्राचीन शैल चित्र स्थलों में निम्नलिखित स्थल रायगढ़ जिले में नहीं है –
(A) मटनार
(B) बसनाझर
(C) बेनीपाट
(D) अमरगुफा

03) बसनाझर प्रसिद्ध है – (A) जलप्रपात के लिए (B) शैल चित्रों के लिए (C) गुफा के लिए (D) मंदिरों के लिए

04) निम्नलिखित में से कौन-सी गुफा पाषाणकालीन शैलचित्रों के लिए प्रसिद्ध है ? (A) कुटुमसर गुफा (B) सिंघनपुर गुफा (C) गुप्तेश्वर गुफा (D) कैलाश गुफा

05) रायगढ़ जिले का सिंघनपुर किस लिए प्रसिद्ध है ? (A) मूर्तिकला (B) काष्ठ शिल्प (C) कोसा शिल्प (D) शैलचित्र

06) प्रसिद्ध कबरा पहाड़ या कबरा गुफा किस जिले में स्थित है, जिन्हें उनके पूर्व ऐतिहासिक गुफा चित्रों के लिए जाना जाता है ? (A) रायगढ़ (B) सिरपुर (C) राजनांदगांव (D) खैरागढ़

07)  छत्तीसगढ़ की किन गुफाओं को पृथ्वी पर मौजूद सबसे पुरानी मूर्तियों को रखने का गौरव प्राप्त हे, जो मैक्सिकन और स्पेनिश मूर्तियों के सदृश दिखती हैं? (A) कैलाश गुफाएं (B) कुटुमसर गुफाएं (C) सिंघनपुर गुफाएं (D) सीता बेंगरा गुफाएं

08) छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित में से किस स्थान में महापाषाण युगीन सभ्यता के अवशेष प्राप्त हुए हैं? (A) बानाबरद (B) टेंगना (C) ताला (D) कांगेर घाटी

09) छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित स्थानों से पाषाण युग के औजार के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं – (A) धनपुर, जिला बिलासपुर (B) अर्जुनी, जिला दुर्ग (C) सिंघनपुर, जिला रायगढ़ (D) कबरा पहाड़, जिला रायगढ़

10) छत्तीसगढ़ में महापाषाणयुगीन सभ्यता के अवशेष कहां मिलते हैं ? (A) तालागाँव (B) मल्हार (C) तुम्मान (D) शिवरीनारायण

11) ऐतिहासिक व पुरातात्त्विक स्थल ओंगना एवं भैंसगढ़ी किस जिले में स्थित हैं? (A) रायगढ़ (B) जशपुर (C) बस्तर (D) जांजगीर-चांपा

12) छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित स्थानों में से कहाँ पाषाण युग का मेनहिर (पाषाण स्तम्भ) प्राप्त हुआ है? (A) करकाभाठ (B) कबरा पहाड़ (C) मल्हार  (D) तरीघाट

13) रायगढ़ जिले का सिंघनपुर प्रसिद्ध है – (A) शैल चित्र के लिए (B) काष्ठ शिल्प के लिए (C) मूर्ति कला के लिए (D) कत्थक नृत्य के लिए

14) चंवरढाल पहाड़ी पर स्थित शैलचित्र का स्थान कौन-सा है? (A) कबरापहाड़ (B) बसनाझर (C) सिंघनपुर (D) टेरम

15) छ.ग.राज्य में शैलचित्र के लिए कौन-सा जिला प्रसिद्ध है ? (A) बिलासपुर (B) रायगढ़ (C) कबीरधाम (D) सरगुजा

16) छत्तीसगढ़ में प्रागैतिहासिककालीन शैलचित्र सर्वाधिक किस जिले में प्राप्त हुए हैं? (A) राजनांदगाँव (B) बिलासपुर (C) रायगढ़ (D) बालोद

17) पाषाण स्मारक कहाँ से संबंधित है? (A) धनौरा (B) बसनाझर (C) कर्मागढ़ (D) भैंसगढ़ी

 

 

20) पूर्व पाषाण काल से सम्बन्धित है – (A) सिंघनपुर (B) महानदी घाटी (C) टेरम (D) इनमें से कोई नहीं

21) छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित स्थानों से पाषाणयुग के औजार प्राप्त हुए हैं – 1. धनपुर, जिला बिलासपुर 2. अर्जुनी, जिला दुर्ग 3. सिंघनपुर, जिला रायगढ़ 4. कबरा पहाड़, जिला रायगढ़ पाषाणयुग के कालक्रम जैसे पूर्वपाषाण युग, मध्यपाषाण युग, उत्तर पाषाण युग तथा नवपाषाण युग के अनुसार इन स्थानों से प्राप्त औजारों का क्रम निम्न कूट के आधार पर निर्धारित कीजिए – (A) 1 2 3 4 (B) 2 3 4 1 (C) 3 4 1 2 (D) 4 1 2 3

22) निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल नव-पाषाण कालीन नहीं है ? [CGPSC TSI 2023] (A) अर्जुनी (B) चितवा डोंगरी (C) कबरा पहाड़ (D) टेरम


***

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *