सांसद खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ 29 अगस्त, राष्ट्रीय खेल दिवस पर किया गया। इस महोत्सव का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना का विकास करना और पारंपरिक एवं परंपरागत खेलों को संरक्षित करना है।
महोत्सव के अंतर्गत प्रतियोगिताएँ तीन स्तरों पर आयोजित होंगी – विकासखण्ड, विधानसभा और लोकसभा स्तर। इसमें रस्सी कूद, पिट्ठुल, गेड़ी दौड़ जैसे पारंपरिक खेलों के साथ-साथ फुटबॉल, वॉलीबॉल, रस्साकसी और कबड्डी जैसी परंपरागत प्रतियोगिताएँ शामिल होंगी। प्रतियोगिताएँ महिला एवं पुरुष वर्ग में अलग-अलग होंगी और 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा इसमें भाग ले सकेंगे।
ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया 29 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक चलेगी। विकासखण्ड स्तर पर विजेता प्रतिभागी विधानसभा स्तर पर और विधानसभा स्तर के विजेता लोकसभा स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगे। सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन 21 सितंबर से 25 दिसंबर 2025 के बीच होगा।
खिलाड़ी एवं दल अपने पंजीयन हेतु ऑनलाइन लिंक www.sansadkhelmahotsav.in पर जाकर स्वयं एवं साथी खिलाड़ियों का नाम दर्ज कर सकते हैं। यह प्रक्रिया 29 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगी।
सांसद खेल महोत्सव युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर देने के साथ-साथ क्षेत्रीय खेलों की परंपरा को भी बढ़ावा देगा।
Q) सांसद खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ कब हुआ? (A) 15 सितम्बर (B) 29 अगस्त (C) 20 सितम्बर (D) 25 दिसम्बर