Parliamentary and Legislative Assembly structure of Chhattisgarh state
छत्तीसगढ़ राज्य में केंद्रीय स्तर पर संसदीय (Parliamentary) और राज्य स्तर पर विधानसभा (Legislative) दो अलग-अलग व्यवस्थाएं हैं। नीचे इसका संक्षिप्त विवरण दिया गया है:
संसदीय संरचना (Parliamentary Structure)
छत्तीसगढ़ राज्य भारतीय संसद में दो सदनों में प्रतिनिधित्व करता है:
- लोकसभा (निचला सदन) – सीटों की संख्या 11, प्रत्येक सांसद (MP) पांच वर्षों के लिए प्रत्यक्ष रूप से चुना जाता है।
- राज्यसभा (उच्च सदन) – सीटों की संख्या 05, ये सांसद राज्य विधानसभा के सदस्यों द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से चुने जाते हैं। राज्यसभा के सदस्य 6 साल के कार्यकाल के लिए चुने जाते हैं, हर दो साल में एक-तिहाई सदस्य रिटायर होते हैं।
विधानसभा संरचना (Legislative Assembly Structure)
छत्तीसगढ़ विधानसभा एक सदनीय (unicameral) व्यवस्था है यानी केवल एक ही सदन है, विधान परिषद की व्यवस्था छत्तीसगढ़ में नहीं है। छ.ग. विधानसभा का प्रथम सत्र 14 से 19 दिसंबर, 2000 तक राजकुमार कॉलेज, रायपुर के जशपुर हाल में सम्पन्न हुआ।
- छ.ग. विधानसभा – कुल सीटें 90, प्रत्येक विधायक (MLA) पांच वर्षों के लिए प्रत्यक्ष रूप से चुना जाता है।
इस राज्य में बने मंत्रालय व सचिवालय भवन को महानदी, संचालनालय भवन को इंद्रावती तथा विधानसभा भवन को मिनीमाता नाम दिया गय है।
बहुविकल्पीय अभ्यास प्रश्न (MCQs Practice Questions)
Q) इस राज्य के राज्यसभा में कितनी सीटें हैं ? [CGPSC(Pre)2016]
(A) 5
(B) 11
(C) 90
(D) 16
उत्तर-(A) 5
Q) इस राज्य में बने मंत्रालय भवन को निम्नलिखित नाम दिया गय है ? [CG Vyapam (ANM) 2011]
(A) सतपुड़ा
(B) विन्ध्याचल
(C) इन्द्रावती
(D) महानदी
उत्तर-(D) महानदी
Q) छ.ग. राज्य के विधानसभा का प्रथम सत्र कब संपन्न हुआ था ? [CG PSC(Pre)2013]
(A) 5 नवम्बर, 2000 से 9 नवम्बर, 2000
(B) 1 दिसंबर, 2000 से 6 दिसंबर, 2000
(C) 14 दिसंबर, 2000 से 19 दिसंबर, 2000
(D) 17 दिसंबर, 2000 से 24 दिसंबर, 2000
उत्तर-(C) 14 दिसंबर, 2000 से 19 दिसंबर, 2000
Q. छत्तीसगढ़ राज्य में विकास खण्ड की संख्या है ? [CG PSC (AG3)2018]
(A) 164
(B) 149
(C) 146
(D) 194
उत्तर-(C)146
***