छत्तीसगढ़ का भौगोलिक क्षेत्रफल और क्रम | CG Geography


Geographical Area and Ranking of Chhattisgarh

भौगोलिक क्षेत्र और भारतीय राज्यों में छत्तीसगढ़ का क्रम

छत्तीसगढ़ राज्य का भौगोलिक क्षेत्रफल 1,35,191 वर्ग किलोमीटर है, जो भारतीय संघ में 4.14 प्रतिशत के साथ (जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन के पश्चात) 9वाँ सबसे बड़ा राज्य है।

क्षेत्रफल के आधार पर भारत के राज्यों के क्रम :

  1. राजस्थान
  2. मध्यप्रदेश *
  3. महाराष्ट्र *
  4. उत्तरप्रदेश *
  5. गुजरात
  6. कर्नाटक
  7. आंध्रप्रदेश *
  8. ओडिशा *
  9. छत्तीसगढ़
  10. तमिलनाडु

छत्तीसगढ़ से संलग्न राज्य (*), छत्तीसगढ़ राज्य भारत के मध्य भाग में स्थित है और यह 7 राज्यों क्रमश: झारखण्‍ड, ओडिसा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्‍ट्र, मध्‍यप्रदेश, उत्तरप्रदेश से घिरा हुआ है। इनमें से झारखण्‍ड एवं तेलंगाना राज्य का क्षेत्रफल छत्तीसगढ़ राज्य के क्षेत्रफल से कम है।


बहुविकल्पीय अभ्यास प्रश्न (MCQs Practice Questions)

Q) वर्तमान में क्षेत्रफल के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य का देश में क्या क्रम है? 
(A) 06 वाँ
(B) 09 वाँ
(C) 10 वाँ
(D) 11 वाँ
उत्तर-(B) 9 वाँ

Q) जनगणना 2011 के अनुसार क्षेत्रफल के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य का देश में क्या क्रम है? 
(A) 06 वाँ
(B) 09 वाँ
(C) 10 वाँ
(D) 11 वाँ
उत्तर-(C) 10 वाँ

Q) छत्तीसगढ़ का भौगोलिक क्षेत्र क्या है?
a) 1,50,000 वर्ग किमी
b) 1,25,191 वर्ग किमी
c) 1,35,191 वर्ग किमी
d) 1,45,000 वर्ग किमी
उत्तर: c) 1,35,191 वर्ग किमी

Q) भारत के भौगोलिक क्षेत्र का कितना प्रतिशत हिस्सा छत्तीसगढ़ पर है?
a) 3.75%
b) 5.14%
c) 4.14%
d) 4.25%
उत्तर: c) 4.14%

Q) निम्नलिखित में से कौन सा राज्य छत्तीसगढ़ से अधिक क्षेत्रफल में फैला हुआ है?
a) तेलंगाना
b) केरल
c) आंध्र प्रदेश
d) झारखंड
उत्तर: c) आंध्र प्रदेश


***

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *