CG Current Affairs 2025 : MCQs | समसामयिकी


Chhattisgarh Current Affairs 2025 MCQs


Important – CG Current Affairs Questions

Q1) छत्तीसगढ़ का पहला किसान स्कूल किस जिले में स्थित है? (A) बलौदाबाजार (B) दुर्ग (C) जांजगीर-चांपा (D) रायगढ़

Q2) छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Chief Electoral Officer) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? (A) अशोक कुमार (B) यशवंत कुमार (C) संजय मिश्रा (D) अजय वर्मा

Q3) डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम बदलकर क्या नाम रखा गया है ? (A) डॉ. द्विवेदी उपाध्याय योजना (B) शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान योजना (C) डॉ. बंशीलाल सिंह योजना (D) बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव योजना

Answer – (01) (C) बहेराडीह गांव, जांजगीर-चांपा, (02)  (B) यशवंत कुमार (03) (B) शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान योजना


July 2025

Q1) वित्तीय वर्ष 2024-25 में छत्तीसगढ़ की GST वृद्धि दर कितनी रही? (A) 12% (B) 15% (C) 18% (D) 20%
Q2) छत्तीसगढ़ को GST और VAT से कुल कितना कर राजस्व प्राप्त हुआ? (A) 20,000 करोड़ रु (B) 21,500 करोड़ रु (C) 23,448 करोड़ रु (D) 25,000 करोड़ रु


June 2025

Q1) छत्तीसगढ़ में ‘चावल उत्सव’ कब आयोजित किया जायेगा? (A) 01 से 07 जुलाई 2025 (B) 01 से 07 जून 2025 (C) 01 से 21 जून 2025 (D) 01 से 31 जुलाई 2025
Q2) CCPL सीजन 2 के फाइनल में किन दो टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया? (A) रायपुर राइनोस और बस्तर बाइसन्स (B) सरगुजा टाईगर्स और रायगढ़ लायन्स (C) रायपुर राइनोस और राजनांदगांव पैंथर्स (D) बिलासपुर बुल्स और बस्तर बाइसन्स
Q3) “लिओर ओयना” पुस्तक किस पर आधारित है? (A) आदिवासी लोककथा (B) स्वतंत्रता सेनानियों (C) नक्सली हिंसा के पीड़ितों (D) वन्यजीव संरक्षण
Q4) केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने NFSU और CFSL कैंपस की आधारशिला कहाँ रखी? (A) बिलासपुर (B) जगदलपुर (C) नवा रायपुर (D) रायगढ़
Q5) i-Hub पहल का उद्देश्य क्या है? (A) पर्यटन को बढ़ावा देना (B) युवाओं को स्टार्टअप में सहायता देना (C) किसानों को सब्सिडी देना (D) स्वास्थ्य सेवा सुधारना
Q6) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का नक्सलवाद को खत्म करने का लक्ष्य कब तक है? (A) 31 दिसंबर 2025 (B) 31 मार्च 2026 (C) 31 मार्च 2027 (D) 31 जनवरी 2026


May 2025

Q1) केयरएज राज्य रैंकिंग (CareEdge State Ranking) 2025 में छत्तीसगढ़ ने कौन-सा स्थान प्राप्त किया है? (A) पहला (B) 11वाँ (C) 17वाँ (D) 15वाँ
Q2) पं. दीनदयाल उपाध्याय भूजल संरक्षण मिशन (शहरी) का शुभारंभ कब किया गया? (A) 1 जनवरी 2024 (B) 20 मई 2025 (C) 15 अगस्त 2025 (D) 2 अक्टूबर 2024
Q3) छत्तीसगढ़ सरकार ने किस धान किस्म को राष्ट्रीय प्राकृतिक एवं जैविक खेती योजना में शामिल किया है? (A) बासमती (B) विष्णुभोग (C) जीराफूल (D) नागरी दुबराज
Q4) छ.ग. सरकार ने कलाकारों और साहित्यकारों को मासिक सहायता राशि को बढ़ाकर कितने रुपये देने का निर्णय किया है? (A) ₹3000 (B) ₹4000 (C) ₹5000 (D) ₹6000
Q5) मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना 2025 के तहत कितनी उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को बस किराया पूरी तरह माफ किया गया है? (A) 60 वर्ष (B) 65 वर्ष (C) 70 वर्ष (D) 80 वर्ष
Q6) निम्न में से कौन-सा छत्तीसगढ़ स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत में शामिल नहीं है? (A) अंबिकापुर (B) रायपुर (C) भिलाई (D) भानुप्रतापपुर
Q7) छत्तीसगढ़ सरकार ने EV पर मिलने वाली अधिकतम सब्सिडी कितनी कर दी है? (A) ₹2 लाख (B) ₹1.5 लाख (C) ₹1 लाख (D) ₹50 हजार
Q8) किस विश्वविद्यालय को देश के सर्वश्रेष्ठ चावल अनुसंधान केन्द्र के रूप में सम्मानित किया गया है? (A) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर (B) आईसीएआर संस्थान, करनाल (C) पंजाब कृषि विश्वविद्याकलय, लुधियाना (D) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
Q9) हाल ही में छत्तीसगढ़ के किस कलाकार /अभिनेता को “विजनरी इंडियन अवार्ड से सम्मानित किया गया है? (A) अल्का चन्द्राकर (B) अनुज शर्मा (C) दिलीप षडंगी (D) डॉ. पुरुषोत्तम चन्द्राकर
Q10) डॉ. जयमती कश्यप को कौन-सा राष्ट्रीय सम्मान मिला? (A) पद्म श्री (B) देवी अहिल्याबाई राष्ट्रीय सम्मान (C) गांधी शांति पुरस्कार (D) साहित्य अकादमी पुरस्कार
Q11) छत्तीसगढ़ की कमला देवी का संबंध किस खेल से है ? (A) दौड़ (B) कुश्ती (C) वेटलिफ्टिंग (D) तैराकी
Q12) छत्तीसगढ़ की अनीशा साहू और गीता यादव का संबंध किस खेल से  हैं? (A) क्रिकेट (B) कुश्ती (C) तैराकी (D) हॉकी
Q13) खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) 2025 में छत्तीसगढ़ ने कुल कितने पदक जीते? (A) 10 (B) 12 (C) 14 (D) 16
Q14) छत्तीसगढ़ का पहला एक्वा पार्क किस जिले में बनाया जाएगा? (A) रायगढ़ (B) कोरबा (C) बिलासपुर (D) दंतेवाड़ा
Q15) भारत का पहला AI-केन्द्रित स्पेशल इकोनॉमिक जोन (AI-SEZ) किस स्थान पर स्थापित किया जा रहा है? (A) हैदराबाद (B) पुणे (C) बेंगलुरु (D) नवा रायपुर
Q17) छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया है? (A) श्रीमति चन्द्रकान्ति वर्मा (B) श्रीनिवास राव गद्दी (C) श्रीमति शालिनी राजपूत (D) श्री केदार नाथ गुप्ता
Q18) छत्तीसगढ़ में कितनी ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है? (A) 2100 (B) 3500 (C) 4103 (D) 5000
Q19) छत्तीसगढ़ ने 2047 तक कितनी राशि की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य निर्धारित किया है? (A) 50 लाख करोड़ रुपये (B) 60 लाख करोड़ रुपये (C) 75 लाख करोड़ रुपये (D) 100 लाख करोड़ रुपये
Q20) कोंडागांव-नारायणपुर-गढ़चिरौली मार्ग को अब किस नेशनल हाईवे नंबर से जाना जाएगा? (A) NH 130-B (B) NH 130-D (C) NH 30-C (D) NH 313
Q21) राज्य स्तरीय बौद्ध महोत्सव का आयोजन 1 जून 2025 को किस स्थान पर होने जा रहा है? (A) दंतेवाड़ा (B) बीजापुर (C) भोंगापाल (D) रायगढ़
Q22) प्रदेश का पहला जनजातीय संग्रहालय कहाँ स्थापित किया गया है? (A) बिलासपुर (B) अंबिकापुर (C) नवा रायपुर (D) रायगढ़
Q23) जैविक शहद ब्रांड ‘सोन हनी’ किस जिले में तैयार किया गया है? (A) रायपुर (B) दुर्ग (C) कोरिया (D) बस्तर
Q24) ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट का संबंध किससे है? (A) जंगलों के संरक्षण से (B) सीमा सुरक्षा अभियान से (C) नक्सल विरोधी सुरक्षा अभियान से (D) वन्य जीवों की गणना से
Q25) कर्रेगुट्टा पहाड़ी (Karregutta Hills) किस दो राज्यों की सीमा पर स्थित है? (A) छत्तीसगढ़-झारखंड (B) छत्तीसगढ़-तेलंगाना (C) छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र (D) छत्तीसगढ़-ओड़िशा
Q26) विकसित कृषि संकल्प अभियान’ किस तिथि से आरंभ हुआ? (A) 1 जून 2025 (B) 15 मई 2025 (C) 29 मई 2025 (D) 12 जून 2025
Q27) अमृत सरोवर योजना को किससे जोड़ने पर ज़ोर दिया गया? (A) ग्राम सभा से (B) मनरेगा से (C) स्थानीय आजीविका से (D) शिक्षा प्रणाली से


April 2025

Q1) नवा रायपुर में ई-ऑटो सेवा का शुभारंभ किन दो संस्थाओं के सहयोग से शुरू किया गया है? (A) एनसीईआरटी और सीबीएसई (B) नगर निगम और स्मार्ट सिटी मिशन (C) नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण और बिहान (D) छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग और बिहान
Q2) नियद नेल्ला नार योजना के अंतर्गत कितने किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों को लाभ मिलेगा? (A) 2 किमी (B) 3 किमी (C) 5 किमी (D) 10 किमी
Q3) छत्तीसगढ़ में रेलवे ट्रैक विस्तार के लिए कुल कितनी राशि निवेश की गई है? (A) ₹12,000 करोड़ (B) ₹15,000 करोड़ (C) ₹18,658 करोड़ (D) ₹20,000 करोड़
Q5) समावेशी आजीविका योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ के किन जिलों में हुई है? (A) रायपुर और बिलासपुर (B) बस्तर और दंतेवाड़ा (C) जशपुर और कबीरधाम (D) बालोद और कोरबा
Q6) छत्तीसगढ़ में कितनी लागत से 4 स्मार्ट औद्योगिक पार्कों की स्थापना की जाएगी? (A) ₹345 करोड़ (B) ₹400 करोड़ (C) ₹445 करोड़ (D) ₹500
Q7) “जिला निर्माण समिति” का गठन किन जिलों में किया जाएगा? (A) रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर (B) जशपुर, कोरबा, गरियाबंद (C) सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर (D) बस्तर, कांकेर, दंतेवाड़ा
Q8) छत्तीसगढ़ में कितनी ग्राम पंचायतों में डिजिटल सुविधा केंद्र शुरू किए गए हैं? (A) 1000 (B) 1240 (C) 1460 (D) 1600
Q9) मिशन लाइफ के तहत राज्य के स्कूलों में किस प्रकार की समिति का गठन किया जाएगा? (A) खेल समिति (B) शैक्षणिक परिषद (C) इको क्लब (D) सांस्कृतिक मंच
Q10) वर्ष 2025 में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पुरस्कार किस प्रकार की सेवा के लिए मिला? (A) स्वास्थ्य सेवा (B) आधार कार्ड के बायोमैट्रिक अपडेट (C) पर्यावरण संरक्षण (D) शिक्षा के डिजिटलीकरण
Q11) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ को कौन-सा राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है? (A) थर्ड बेस्ट स्टेट (B) फर्स्ट बेस्ट स्टेट (C) सेकंड बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट (D) विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार
Q12) छत्तीसगढ़ के किन जिलों को फसल बीमा योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए चुना गया है? (A) रायपुर और बस्तर (B) बलरामपुर और कोरबा (C) मोहला-मानपुर-चौकी और सक्ति (D) धमतरी और कांकेर
Q13) छत्तीसगढ़ की पैराएथलीट छोटी मेहरा किस जिले से संबंधित है? (A) लंबी कूद और ऊँची कूद (B) दौड़ और तीरंदाज़ी (C) गोला फेंक और चक्का फेंक (D) कुश्ती और मुक्केबाज़ी
Q14) बस्तर संभाग का पहला नक्सल मुक्त ग्राम पंचायत कौन-सा बना है? (A) बड़ेसत्ती (B) जगरगुंडा (C) कोंटा (D) भेजी
Q15) अत्याधुनिक कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC) की स्थापना कहां की जा रही है? (A) भोपाल (B) बिलासपुर (C) रायपुर (D) नवा रायपुर
Q16) रायपुर में डेटा सेंटर स्थापित करने का प्रस्ताव किस कंपनी ने दिया है? (A) Infosys (B) TCS (C) ESDS Software Solution Ltd (D) HCL Technologies
Q17) राज्य का पहला शासकीय मिल्क कलेक्शन सेंटर कहाँ स्थापित किया जा रहा है? (A) रायपुर (B) बिलासपुर (C) दुर्ग (D) जगदलपुर
Q16) छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) का पहला कैंपस कहाँ स्थापित किया जाएगा? (A) रायगढ़ (B) बिलासपुर (C) नवा रायपुर (D) दुर्ग
Q17) छत्तीसगढ़ की फामेश्वरी यादव किस जिले से हैं? (A) रायपुर (B) बिलासपुर (C) गरियाबंद (D) दुर्ग
Q18) छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के नव-नियुक्त अध्यक्ष कौन हैं? (A) रवि वर्मा (B) संजीव शर्मा (C) अमरजीत छाबड़ा (D) अशोक यादव
Q19) ICAR द्वारा नवोन्मेषी किसान के रूप में सम्मानित किया गया है? (A) श्री कमलेश साहू (B) श्री अवनीश पात्र (C) श्री रामनाथ यादव (D) श्री मनोज पटेल
Q20) निम्नलिखित में से कौन-सा जिला LWE से सबसे अधिक प्रभावित जिलों में शामिल नहीं है? (A) बीजापुर (B) कांकेर (C) दंतेवाड़ा (D) सुकमा
Q21) इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2025 के अनुसार न्याय प्रदान करने में छत्तीसगढ़ का ओवरऑल स्थान क्या है? (A) तीसरा (B) पाँचवाँ (C) छठा (D) सातवाँ
Q22) निम्न में से कौन-सा विकासखंड भूजल संकट की स्थिति में नहीं है? (A) गुरूर (B) बेरला (C) बेमेतरा (D) तिल्दा
Q23) छत्तीसगढ़ में अर्ध-संकटकालीन (सेमी-क्रिटिकल) श्रेणी में कुल कितने विकासखंड शामिल हैं? (A) 5 (B) 10 (C) 21 (D) 25
Q24) छत्तीसगढ़ ने FY 2024-25 में कुल कितना खनिज राजस्व प्राप्त किया? (A) ₹12,580 करोड़ (B) ₹14,195 करोड़ (C) ₹15,000 करोड़ (D) ₹13,750 करोड़
Q25) निम्न में से कौन-सा जिला सर्वाधिक खनिज राजस्व अर्जित करता है? (A) कोरबा (B) बालोद (C) रायगढ़ (D) दंतेवाड़ा
Q26) छत्तीसगढ़ ने किस अधिनियम को सबसे पहले लागू किया? (A) श्रमिक सुरक्षा अधिनियम (B) पेंशन निधि अधिनियम (C) कर सुधार अधिनियम (D) डिजिटल संपत्ति अधिनियम
Q27) नाबार्ड ने वर्ष 2025-26 के लिए प्राथमिकता क्षेत्र के आंकी गई ऋण क्षमता कितनी है? (A) 1.5 लाख करोड़ रु (B) 1.18 लाख करोड़ रु (C) 2 लाख करोड़ रु (D) 1 करोड़ रु
Q28) छत्तीसगढ़ में ई-वे बिल की सीमा कितनी बढ़ाई गई है? (A) ₹25,000 से ₹50,000 (B) ₹1 लाख से ₹2 लाख (C) ₹50,000 से ₹1 लाख (D) ₹75,000 से ₹1 लाख
Q29) वित्तीय वर्ष 2025 में औद्योगिक निवेश के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को कुल कितने करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हुआ? (A) ₹1,50,000 करोड़ (B) ₹1,63,749 करोड़ (C) ₹1,75,000 करोड़ (D) ₹1,60,000 करोड़
Q30) सुशासन तिहार-2025 की शुरुआत कब से होगी? (A) 1 अप्रैल 2025 (B) 8 अप्रैल 2025 (C) 15 अप्रैल 2025 (D) 10 मई 2025
Q31) देश के पहले लीथियम ब्लॉक की ई-नीलामी की गई है, वह राज्य के किस जिले में है? (A) सुकमा (C) गरियाबंद (B) रायगढ़ (D) कोरबा
Q32) प्रधानमंत्री मोदी ने किस देश के प्रधानमंत्री को डोकरा कला से बनी ‘मोर नाव’ की कलाकृति भेंट किया? (A) जापान (B) नेपाल (C) थाईलैंड (D) वियतनाम
Q33) नवा रायपुर अटल नगर में NIELIT का कौन‑सा प्रकार का केंद्र स्थापित किया जाएगा? (A) आधार छात्रावास (B) स्टेट-ऑफ-द-आर्ट केंद्र (C) एमरजेंसी अस्पताल (D) आईटी पार्क
Q34) नक्सल मुक्त बनने वाली पहली पंचायत कौन सी है? (A) इलवाड़ पंचायत (B) बादसेट्टी पंचायत (C) बीजापुर पंचायत (D) सुकमा पंचायत
Q35)


March 2025

Q1) छत्तीसगढ़ नक्सलवादी / आत्मसमर्पण पीड़ित राहत एवं पुनर्वास नीति 2025 के तहत पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को कितनी राशि की आर्थिक मदद दी जाएगी? (A) 25 हजार रू (B) 30 हजार रू (C) 45 हजार रू (D) 50 हजार रू

Q2) राज्य में बिजली की पूर्ति के लिए जशपुर जिले में कितने मेगावाट का जल विद्युत्त उत्पादन संयंत्र लगाया जाएगा? (A) 7700 MW (B) 3500 MW (C) 2300 MW (D) 2800 MW > राज्य के 5 स्थानों पर पंप हाइड्रो योजना के तहत 7700 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। पानी से बिजली बनाने के लिए पांच स्थानों का चयन किया गया है। पहले चरण में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर में 3500 मेगावाट बिजली का उत्पादन पानी से किया जाएगा। जशपुर के डांगरी में 1400 मेगावाट और रौनी में 2100 मेगावाट का प्लांट लगाया जाएगा। इसके अलावा हसदेव बांगो, कोरबा और सिकासार बांध, गरियाबंद में 1200-1200 मेगावाट का प्लांट लगेगा। बलरामपुर के कोटपल्ली में 1800 मेगावाट का प्लांट लगेगा।

Q3) हाल ही में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने किस आयोग के गठन की घोषणा की है? (A) महिला आयोग (B) विद्यार्थी आयोग (C) बालिका आयोग (D) उद्यमिता आयोग > मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में उद्यमिता आयोग के गठन की घोषणा की है। यह आयोग राज्य में उद्यमशीलता की संस्कृति को मजबूत करेगा और रोजगार सृजन की संभावनाओं का अध्ययन करेगा। इसके तहत युवाओं के कौशल विकास और रोजगार प्रशिक्षण के लिए कार्य किया जाएगा।

Q4) हाल ही में छत्तीसगढ़ में लॉन्च किया गया RAMP (रंप) योजना का संबंध किससे है? (A) स्वास्थ्य अधासंरचना के विकास से
(B) महाविद्यालयीन शिक्षा का प्रसार से (C) सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग को बढ़ावा देने से (D) स्कूली छात्र-छात्राओं के खेल में विकास से
➤ हाल ही में छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री डायलॉग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र की रैंप योजना (RAMP) का भी शुभारंभ किया गया, जो अब छत्तीसगढ़ में लागू होगी। केंद्र सरकार द्वारा MSME के प्रदर्शन को बेहतर और तेज करने यानी RAMP (Rising and Accelerating MSME Performance) योजना को मंजूरी दी गई थी, जिसकी शुरुआत 30 जून 2022 को हुई। यह योजना को विश्व बैंक द्वारा समथित है। इस योजना का उद्देश्य नवाचार को प्रोत्साहन देना, विचारशीलता को प्रोत्साहित करना, प्रथाओं और प्रक्रियाओं में सुधार करना, बाजार तक पहुंच बढ़ाना, हरित पहल को बढ़ावा देना, महिलाओं के स्वामित्व वाले सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए गारंटी को बढ़ाना, मौजूदा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) योजनाओं के प्रभाव को बढ़ाने के साथ सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) आदि की कार्यान्वयन क्षमता और कवरेज को बढ़ाना है।

Q5) हाल ही में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की पुनः शुरूआत की गई, वर्तमान में इस योजना के तहत कितने प्रमुख तीर्थ स्थल शामिल हैं?
(A) 15 (B) 17 (C) 19 (D) 21 > मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत राज्य सरकार उन लाभार्थियों को सरकारी खर्चे में तीर्थ यात्रा के लिए भेजती है जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं और 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं। इस योजना के तहत देशभर के 19 प्रमुख तीर्थ क्षेत्रों को शामिल किया गया है, जिनमें उज्जैन, ओंकारेश्वर, पुरी, हरिद्वार, काशी, शिरडी, वैष्णोदेवी, अमृतसर, द्वारका, बोधगया, कामाख्या मंदिर, सबरीमाला जैसे प्रमुख धार्मिक स्थल सम्मिलित हैं। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत 4 दिसंबर 2012 को की गई थी। 27 मार्च 2025 को इस योजना की पुनः शुरुआत की गई है। इस योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में 15 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

Q6) सखी वन स्टॉप सेंटर की एसओपी (SOP) लागू करने वाला छत्तीसगढ़, देश के किस क्रम का राज्य बना है? (A) पहला (B) दूसरा
(C) तीसरा (D) चौथा > सखी वन स्टॉप सेंटर की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) निर्धारित करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बन गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्पीड़ित एवं संकटग्रस्त महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण डिजिटल सुविधा की शुरुआत किया, जिसके तहत वे ऑनलाइन एवं मोबाइल एप के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकेंगी।

Q7) “एलवद अभियान” राज्य के किस विभाग से संबंधित है? (A) शिक्षा विभाग (B) पंचायत विभाग (C) परिवहन विभाग (D) उद्योग विभाग Ans-B > छत्तीसगढ़ के पंचायत विभाग के अंतर्गत राज्य सरकार “एलवद पंचायत अभियान” शुरू करने की घोषणा की है, जिसके तहत अगर कोई ग्राम पंचायत अपने इलाके में नक्सलियों को आत्मसमर्पण कराने में मदद करती है और खुद को माओवादी मुक्त घोषित करने का प्रस्ताव पारित करती है, तो संबंधित पंचायत के लिए। करोड़ रुपए के निर्माण कार्य स्वीकृत किए जाएंगे। इसके अलावा उन पंचायतों में मोबाइल नेटवर्क और बिजली कनेक्टिविटी भी उपलब्ध कराई जाएगी। यदि सामूहिक तौर पर सरेंडर किया जाता है तो इनाम की राशि डबल होगी।

Q8) चर्चित वीर बलिदानी योजना के तहत किस विभाग के द्वारा हाल ही में 10 करोड़ रू. आबंटित किए गए है? (A) शिक्षा विभाग (B) पंचायत विभाग (C) परिवहन विभाग (D) उद्योग विभाग Ans-B
वीर बलिदानी योजना के तहत सरकार ने राज्य में नक्सली हिंसा में अपनी जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों की प्रतिमा स्थापित करने के लिए पंचायत विभाग के माध्यम से 10 करोड़ रुपए आबंटित किए हैं।
उन्होंने कहा कि शहीद जवानों के परिजनों की यह लंबे समय से मांग थी, जो अब पूरी होने जा रही है। उन्होंने कहा कि शुरुआती चरण में 500-600 प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। वहीं राज्य में अब तक शहीद हुए जवानों की सैकड़ों प्रतिमाएं भी भविष्य में उनके पैतृक गांवों में स्थापित की जाएंगी।

09) हाल ही में राज्य सरकार ने किन जलाशयों को रिवर इंटरलिंकिंग प्रोजेक्ट के तहत जोड़ने का प्रस्ताव तैयार किया है? (A) दुधावा जलाशय व रविशंकर जलाशय (B) कोडार जलाशय व दुधावा जलाशय (C) सिकासार जलाशय व रविशंकर जलाशय (D) सिकासार जलाशय व कोडार जलाशय Ans-D > सिकासार और कोडार जलाशय को जोड़ने की तैयारी

Q10) वर्ष 2025-26 से शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना का विस्तार छत्तीसगढ़ के कितने जिलों में है? (A) राज्य के 14 जिलों में
(B) नक्सल प्रभावित जिलों में (C) राज्य के आकांक्षी जिलों में (D) राज्य के सभी जिलों में Ans-D > शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न सहायता योजना के तहत सभी संगठित और असंगठित पंजीकृत श्रमिकों को मात्र 5 रुपए में गरम और पौष्टिक भोजन भरपेट खाना दिया जाता है। वर्ष 2025-26 से ही योजना का विस्तार राज्य के सभी जिलों में करने की घोषणा की गई है।

Q11) पीएम ई-बस योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य को कुल कितने बसों की मंजूरी मिली है? (A) 100 (B) 120 (C) 240 (D) 320
Ans-C > पीएम ई-बस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के चार शहरों को 240 सिटी बसों की सौगात मिली है।

Q12) छत्तीसगढ़ के किन जिलों को एनटीपीसी (NTPC) द्वारा न्यूक्लियर पॉवर प्लांट लगाने के लिए चिन्हांकित किया गया है? (A) कांकेर (B) धमतरी (C) बालोद (D) उपरोक्त सभी Ans-D > एनटीपीसी (NTPC) द्वारा 4200 MW वाले न्यूक्लियर पावर प्लांट के लिए प्रारंभिक रूप से तीन जिले कांकेर, धमतरी व बालोद के गांवों का चिन्हांकन किया गया है। जिन गांवों में न्यूक्लियर प्लांट की योजना है, उनमें कांकेर जिले के ग्राम रानी डोंगरी, धमतरी जिले के ग्राम तुमा बहरा तथा बालोद जिले के ग्राम मारवापथरा एवं करकाभाट शामिल हैं। 600 MW के कुल 7 न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाए जाएंगे जिसकी अनुमानित लागत 80 हजार करोड़ रू. है।

Q13) हाल ही में पारित किए गए लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक 2025 के तहत पात्र मीसा बंदियों को कितने रुपए तक की मासिक पेंशन राशि दी जाएगी ? (A) 5 हजार रू. से 7 हजार रू. (B) 7 हजार रू. से 10 हजार रू. (C) 10 हजार रू. से 15 हजार रू. (D) 10 हजार रू. से 25 हजार रू. Ans-D > छत्तीसगढ़ विधानसभा में आपातकाल (1975-77) के दौरान मीसा (आंतरिक सुरक्षा अधिनियम) के तहत हिरासत में लिए गए लोकतंत्र सेनानियों को पेंशन और अन्य सुविधाएं देने के लिए “छत्तीसगढ़ लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक-2025” पारित किया गया। पूर्व राज्य सरकार ने 29 जुलाई 2020 को इस नियम को खत्म कर दिया था, जिसे वर्तमान सरकार ने 7 मार्च 2024 को फिर से बहाल किया था। घोषणानुसार लोकतंत्र सेनानियों को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की सुविधा दी जाएगी और उनके परिजनों को 25 हजार रू. की वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी। छत्तीसगढ़ में करीब 350 मीसा बंदी हैं, जिन्हें तीन श्रेणियों में 10 हजार रू. से 25 हजार रू. तक पेंशन दी जाएगी।

Q14) हाल ही में गुजरात के मोढेरा गांव की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में कितने सोलर विलेज बनाने का निर्णय लिया गया है? (A) 13 (B) 17
(C) 20 (D) 33 > केंद्र सरकार ने प्रदेश के सभी 33 जिलों में एक-एक गांव को सोलर विलेज के रूप में विकसित करने के लिए 33 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है।

Q15) छत्तीसगढ़ की नई आबकारी नीति किस तिथि से लागू होगी? (A) 1 अप्रैल 2025 (B) 1 मई 2025 (C) 1 जून 2025 (D) 1 जुलाई 2025 ▶ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नई आबकारी नीति अप्रैल 2025 से लागू की जाएगी।

Q16) हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने पत्रकारों की सम्मान निधि को 10 हजार रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर कितने रूपये किया है? (A) 12 हजार रूपये (B) 15 हजार रूपये (C) 20 हजार रूपये (D) 25 हजार रूपये Ans-C ➤ हाल ही में छत्तीसगढ़ के बजट 2025-26 में राज्य के पत्रकारों की सम्मान निधि को प्रतिमाह 10 हजार रूपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये किया गया है।

Q17) हाल ही में टीबी मुक्त अभियान के लिए 50 लाख से अधिक जनसंख्या वाले राज्यों की श्रेणी में छत्तीसगढ़ राज्य को देश में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है? (A) पहला (B) दूसरा (C) तीसरा (D) चौथा Ans-A

Q18) हाल ही में छत्तीसगढ़ के किस साहित्यकार को 59वां ज्ञानपीठ पुरस्कार देने की घोषणा की गई है? (A) श्री विनोद कुमार शुक्ल (B) श्री अनिल परगनिहा (C) श्री परदेशी राम वर्मा (D) श्री सोनाबाई रजवार ▶ छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाले हिंदी के शीर्ष कवि-कथाकार श्री विनोद कुमार शुक्ल को 59वां ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया जाएगा। वे हिन्दी के 12वें साहित्यकार हैं, जिन्हें इस पुरस्कार से नवाजा जा रहा है।
विनोद कुमार शुक्ल की पहली कविता संग्रह “लगभग जय हिंद” 1971 में प्रकाशित हुई थी। उनकी कहानी संग्रह पेड़ पर कमरा और महाविद्यालय भी बहुचर्चित है। विनोद शुक्ल के उपन्यास नौकर की कमीज, खिलेगा तो देखेंगे, दीवार में एक खिड़की रहती थी हिंदी के श्रेष्ठ उपन्यासों में शुमार हैं। उनके उपन्यास ‘नौकर की कमीज’ पर जाने-माने फिल्मकार मणिकौल ने एक फिल्म भी बनाई थी।

Q19) कोरबा के तारकेश मिश्रा का संबंध किस खेल से है? (A) क्वाश (B) तैराकी (C) निशानेबाजी (D) किक बॉक्सिंग Ans-D > इटालियन किकबॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वाधान में जेसेलो, इटली में 5 से 10 मार्च 2025 तक किक बॉक्सिंग वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के लिए कोरबा के तारकेश मिश्रा को चौथी बार भारतीय टीम का कोच बनाया गया था।

Q20) राज्य की संजू देवी किस खेल से संबंधित हैं? (A) कबड्डी (B) हॉकी (C) तैराकी (D) कुश्ती Ans-A > कोरबा जिले की कबड्डी खिलाड़ी संजू देवी ने छठवीं एशियन महिला कबड्डी चौंपियनशिप में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है। बिलासपुर के बहतराई खेल स्टेडियम में प्रशिक्षण लेने वाली संजू की कप्तानी में भारतीय टीम ने फाइनल में मेजबान ईरान को हराया।

Q21) रायपुर स्थित SNVS अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 की विजेता कौन सी टीम बनी ? (A) इंडिया मास्टर्स (B) वेस्टइंडीज मास्टर्स (C) श्रीलंका मास्टर्स (D) आस्ट्रेलिया मास्टर्स Ans-A > IML 2025 तिथि 22 फरवरी से 16 मार्च 2025, विजेता इंडिया मास्टर्स फाइनल के मैन ऑफ द मैच अंबाती रायडु उपविजेता वेस्टइंडीज मास्टर्स शामिल टीम भारत, श्रीलंका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका आयोजन स्थल : नवी मुम्बई, वडोदरा और रायपुर

Q22) हाल ही में छत्तीसगढ़ के किस राष्ट्रीय उद्यान (NP) को यूनेस्को की विश्व धरोहर की अस्थाई सूची में शामिल किया गया है?
(A) कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान (B) भोरमदेव राष्ट्रीय उद्यान (C) गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान (D) इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान Ans-A > हील ही में यूनेस्को (UNESCO) भारत के 6 स्थल यूनेस्को की अस्थायी सूची में शामिल किया गया :- कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान, छत्तीसगढ़
मुदुमल मेगालिथिक मेंहिर, तेलंगाना, अशोककालीन शिलालेख स्थल, विभिन्न राज्य, चौसठ योगिनी मंदिर, विभिन्न राज्य, गुप्तकालीन मंदिर, उत्तर भारत के विभिन्न राज्य, बुंदेला राजवंश के महल किले, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश

Q23) छत्तीसगढ़ के पहले सेमीकंडक्टर प्लांट की स्थापना किस स्थान पर की जाएगी? (A) मिलाई (B) नवा रायपुर (C) बिलासपुर (D) रायगढ़ Ans-B > छत्तीसगढ़ के पहले सेमीकंडक्टर प्लांट का भूमिपूजन 11 अप्रैल 2025 को नवा रायपुर, अटल नगर में किया जाएगा।
यह प्लांट पॉलीमेटेक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी द्वारा स्थापित किया जाएगा। यह देश का दूसरा सेमीकंडक्टर प्लांट है जो भूमिपूजन की स्थिति में है।

Q24)मयाली नेचर कैम्प राज्य के किस जिले में है? (A) सरगुजा (B) रायपुर (C) धमतरी (D) जशपुर Ans-D > मयाली नेचर कैंप जशपुर जिले में है। हाल ही में कुनकुरी के मयाली में एडवेंचर जोन का शुभारंभ किया गया। इस जोन में पोंटून बोट, एक्वा साइकिलिंग, कयाकिंग और स्पीड बोट जैसी सुविधाएं दी जाएगी। > हाल ही में जशपुर जिले के लिए 03 प्रमुख पर्यटन सर्किट का लोकार्पण किया गया :-
आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन कोतेबीरा, तमतापानी, कैलाश गुफा, मधेश्वर पहाड़, शारदा धाम और ग्यालिन सरना जैसे स्थल शामिल हैं। प्राकृतिक एवं वन्य जीव पर्यटन मकरभंजा जलप्रपात, बादलखोल अभयारण्य, रानीदह जलप्रपात, गुल्लू जलप्रपात और सरूडीह टी गार्डन जैसे स्थल शामिल हैं। साहसिक पर्यटन दनगरी कैंपसाइट, बेलयार जलप्रपात, देशदेखा हिल कैंप, सरना इको एथनिक रिसॉर्ट और क्लाइंबिंग सेक्टर जैसी जगह शामिल हैं।

Q25) भारत का पहला सेल्फहीलिंग के लिए होम स्टे नैचुरोपैथी सेंटर किस क्षेत्र में खोला जाएगा? (A) कांगेर वैली नेशनल पार्क एरिया
(B) चित्रकोट जलप्रपात के समीप (C) भोरमदेव अभ्यराण्य क्षेत्र में (D) कुदरगढ़ पहाड़ के समीप Ans-A > यूनेस्को ने जिस कांगेर वैली नेशनल पार्क को कुछ दिनों पहले विश्व धरोहर की अस्थाई सूची में शामिल किया था। उसी कांगेर वैली नेशनल पार्क एरिया में देश का पहला सेल्फहीलिंग के लिए होम स्टे नैचुरोपैथी सेंटर खुलने जा रहा है। करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस सेंटर में 10 अलग-अलग पारंपरिक मिट्टी से बने हट बनाए जाएंगे।

Q26) हाल ही में छत्तीसगढ़ के किस ऐतिहासिक स्थल में आगजनी की घटना हुई है? (A) रामगढ़ पहाड़ (B) गढ़िया पहाड़ (C) टीला का मंदिर (D) मदकू द्वीप Ans-A > पुरातात्विक और ऐतिहासिक महत्व से जुड़ा छत्तीसगढ़ के रामगढ़ पहाड़ में आगजनी की घटना हुई है।
पहाड़ के निचले भाग में विश्व की प्राचीनतम प्राकृतिक नाट्यशाला स्थित है। महाकवि कालिदास की कृति मेघदूतम की रचनास्थली के लिए प्रसिद्ध रामगढ़ के सीताबेंगरा गुफा कालिदास की रंगशाला के नाम से भी जानी जाती है।

Q27) माड़पाल होली की परंपरा राज्य के किस क्षेत्र में है? (A) बस्तर क्षेत्र में (B) सरगुजा क्षेत्र में (C) दुर्ग क्षेत्र में (D) बिलासपुर क्षेत्र में
Ans-A > माड़पाल होली का आयोजन बस्तर के क्षेत्र में किया जाता है। बस्तर में आराध्य देवी दंतेश्वरी की आराधना कर होलिका दहन किया जाता है। इस दौरान मां दंतेश्वरी मंदिर के सामने एक साथ दो होलिका दहन की अनूठी परंपरा को भी निभाया जाता है।

Q28) झारा लावा जलप्रपात राज्य के किस जिले में है? (A) सुकमा (B) कांकेर (C) बस्तर (D) दंतेवाडा Ans-D > झारा-लावा जलप्रपात दंतेवाड़ा जिले में स्थित है।

Q29) छत्तीसगढ़ के यूट्‌यूबर (Youtuber) गांव के नाम से प्रसिद्ध तुलसी गांव, किस जिले में है? (A) रायपुर (B) बिलासपुर (C) धमतरी
(D) दुर्ग Ans-A > छत्तीसगढ़ के यूट्यूबर (Youtuber) गांव के नाम से प्रसिद्ध तुलसी गांव, रायपुर जिले में है।

Q30) हाल ही में राज्य के किस जिले में “विमान उड़ान प्रशिक्षण” की शुरूआत की गई है? (A) सरगुजा (B) बस्तर (C) रायगढ़ (D) जशपुर Ans-D > छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले (आगडीह हवाई पट्टी) में विमान ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया है। सीएम विष्णुदेव साय ने 16 मार्च 2025 को इस प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की है।

Q31)  हाल ही में छत्तीसगढ़ के किस जिले में दुर्लभ पक्षी ब्लैक-नेक्ड ग्रीब देखा गया है? (A) कबीरधाम (B) कांकेर (C) गरियाबंद (D) बिलासपुर Ans-D > छत्तीसगढ़ में पहली बार दुर्लभ जलपक्षी ब्लैक-नेक्ड ग्रीव को देखा गया है। यह दुर्लभ पक्षी बिलासपुर जिले के कोपरा डैम में देखा गया है।

Q32) छत्तीसगढ़ के पहले हार्स राइडिंग ट्रैक का निर्माण राज्य के किस जिले में किया जाएगा? (A) दुर्ग (B) जशपुर (C) सरगुजा (D) रामगढ़ Ans-A > छत्तीसगढ़ के पहले हॉर्स राइडिंग ट्रैक का निर्माण दुर्ग जिले के सुपेला, भिलाई में किया जाएगा।

Q33) मार्च 2025 में “सोल ऑफ द सॉइल, लाइफ्स रिदम्स इन छत्तीसगढ़” का विमोचन किनके द्वारा किया गया? (A) श्री अरूण साव
(B) सुश्री अनुसइया उइके (C) माननीय रमन डेका (D) श्री श्री विष्णुदेव साय Ans-D > रायपुर के छत्तीसगढ़ क्लब में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत के स्मृतियों पर आधारित कॉफी टेबल पुस्तिका “Soul Of The Soil, Life’s Rhythms In Chhattisgarh” का विमोचन श्री विष्णुदेव साय द्वारा किया गया।

Q34) हाल ही में छत्तीसगढ़ विधानसभा में वर्ष 2024 के लिए सत्ता पक्ष से किन्हें उत्कृष्ट विधायक चुना गया है? (A) लखेश्वर बघेल (B) अनुज शर्मा (C) भावना बोहरा (D) रिकेश सेन Ans-C > वर्ष 2024 के लिए उत्कृष्ट विधायक सत्ता पक्ष से भावना बोहरा (पंडरिया) विपक्ष से > वर्ष 2024 के उत्कृष्ट संसदीय रिपोर्टर प्रिंट मीडिया लखेश्वर बघेल (बस्तर) राकेश पाण्डेय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया योगेश मिश्रा

Q35) छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट किस तिथि को पेश किया गया? (A) 2 मार्च 2025 (B) 3 मार्च 2025 (C) 4 मार्च 2025 (D) 5 मार्च 2025 Ans-B > 3 मार्च 2025 को माननीय वित्त मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट प्रस्तुत किया। पिछले वर्ष की प्रगति पर आधारित और 2030 के लक्ष्यों की ओर तेजी से प्रगति के लिए “GYAN” के लिए “GATI” थीम के तहत छत्तीसगढ़ बजट 2025-26 पेश किया गया।

Q36) रायपुर में हाल ही में आयोजित छत्तीसगढ़ एनर्जी इंवेस्टर्स समिट 2025 में छत्तीसगढ़ को ऊर्जा क्षेत्र में लगभग कितने करोड़ का निवेश प्राप्त हुआ है?

Q37) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की एक मात्र वंदे भारत एक्सप्रेस, जिसे ISO सर्टिफाइड ट्रेन का प्रमाणपत्र मिला है, कौन सी है? (A) दुर्ग-रायपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (B) दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस (C) बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (D) दुर्ग-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस Ans-C > दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चलने वाली एक मात्र बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को 150 9001:2015 सर्टिफाइड ट्रेन का प्रमाणन मिला है।

Q38) 1 अप्रैल 2025 से छत्तीसगढ़ राज्य में प्रति मानव दिवस मनरेगा मजदूरी पर कितने रूपये है? (A) 243 रू. (B) 261 रू. (C) 270 रू. (D) 252 रू. Ans-B > छत्तीसगढ़ में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1 अप्रैल 2025 से मनरेगा की दैनिक मजदूरी में 18 रुपये की वृद्धि की गई है। अब श्रमिकों को 243 रुपये की जगह प्रति मानव दिवस 261 रुपये दिया जाएगा ।

Q39) राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी छत्तीसगढ़ विधानसभा को संबोधित करने वाली भारत की तीसरी राष्ट्रपति बन गई हैं।

Q40) छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किस तिथि से ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने का निर्णय लिया गया है? (A) 1 मार्च 2025 (B) 31 मार्च 2025 (C) 1 अप्रैल 2025 (D) 1 जून 2025 Ans-C > छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार 1 अप्रैल 2025 से सभी सरकारी विभागों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू कर दिया है। अब फाइलें डिजिटल होंगी, त्वरित निपटारा होगा और पारदर्शिता बढ़ेगी। सरकारी कार्यों में दक्षता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में यह बड़ा कदम उठाया गया है। ई-ऑफिस प्रणाली क लिए छत्तीसगढ़ बजट 2025-26 में 22 करोड़ 67 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।

Q41) बस्तर पंडुम 2025 के प्रथम चरण का आयोजन किस तिथि को प्रारंभ हुआ? (A) 11 मार्च 2025 (B) 12 मार्च 2025 (C) 13 मार्च 2025 (D) 14 मार्च 2025 Ans-B > बस्तर की जनजातीय लोककला और संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए बस्तर पंडुम 2025 का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का पहला चरण 12 से 20 मार्च तक जनपद स्तर पर होगा, दूसरा चरण 21 से 23 मार्च तक जिला स्तर पर और अंतिम चरण 1 से 3 अप्रैल तक दंतेवाड़ा में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के रूप में संपन्न होगा। बस्तर संभाग के बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोंडागांव, बीजापुर, नारायणपुर व सुकमा इसमें शामिल होंगे। इसमें जनजातीय लोक संस्कृति, लोककला और शिल्प कला को पीढ़ियों से सहेजने वाले जनजातीय समूहों की कला को प्रोत्साहन मिलेगा।

Q42) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के उपलक्ष्य में महिला मड़ई का आयोजन किस तिथि तक किया या? (A) 3 मार्च से 7 मार्च (B) 2 मार्च से 5 मार्च (D) 5 मार्च से 9 मार्च (C) 4 मार्च से 8 मार्च Ans-C > छत्तीसगढ़ महिला बाल विकास विभाग द्वारा रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 4 मार्च से 8 मार्च 2025 तक महिला मड़ई का आयोजन किया गया।

Q43) छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के 8वें प्रांतीय सम्मेलन में श्री विष्णुदेव साय द्वारा 11 साहित्यकारों के पुस्तक का विमोचन किया गया, इसमें “छत्तीसगढ़ के छत्तीस भाजी” के लेखक कौन है? (A) मिनेश कुमार साहू (B) राजकुमार चौधरी (C) रामनाथ साहू (D) कन्हैया साहू अमित Ans-D > छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के 8वें प्रांतीय समेलन का आयोजन 1 मार्च और 2 मार्च 2025 को रायपुर में किया गया।

Q44) वर्ष 2025 में छत्तीसगढ़ के पहले नेशनल लोक अदालत का आयोजन कहां किया गया? (A) रायपुर जिला न्यायालय (B) जगदलपुर जिला न्यायालय (C) बिलासपुर जिला न्यायालय (D) दुर्ग जिला न्यायालय Ans-A > आपसी सुलह (राजीनामा) के जरिए मामलों का निपटारा करने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के तत्वावधान में शनिवार 8 मार्च 2025 को देशव्यापी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसी क्रम में इस वर्ष छत्तीसगढ़ के पहले नेशनल लोक अदालत का आयोजन रायपुर जिला न्यायालय में किया गया।

Q45) भोरमदेव महोत्सव 2025 का आयोजन किस तिथि को किया गया? (A) 21 मार्च से 26 मार्च (B) 22 मार्च से 24 मार्च (C) 26 मार्च से 31 मार्च (D) 26 मार्च से 27 मार्च Ans-D > भोरमदेव महोत्सव 2025 का आयोजन कबीरधाम जिले में 26 मार्च और 27 मार्च 2025 को किया गया।

Q46) हाल ही में 30 मार्च 2025 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किन स्थानों के ट्रेन सेवा का उद्घाटन किया गया? (A) दुर्ग-अभनपुर (B) दुर्ग-तिल्दा (C) दुर्ग-नवा रायपुर (D) अभनपुर-नवा रायपुर Ans-D > प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आगमन के दौरान 33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इस समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।

Q47) हाल ही में 30 मार्च 2025 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन पर उन्हें किस जनजातीय वाद्ययंत्र का मोमेंटो भेंट किया गया ? (A) उसुड़ (B) मोहरी (C) अलगोजा (D) गड़वा बाजा Ans-A > 30 मार्च 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्राम मोहभट्ठा में आयोजित आमसभा और लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में एक विशेष मोमेंटो भेंट किया, जो बांस से निर्मित अनूठे जनजातीय वाद्ययंत्र उसुड़ का प्रतीक है। यह मोमेंटो छत्तीसगढ़ की गोंडी संस्कृति, बस्तर की कला और नारी शक्ति की विविध परंपराओं का संगम है।
गोंडी बोली में उसुड़ कहा जाने वाला यह वाद्ययंत्र पूरी तरह बांस से निर्मित होता है।

Q48) छत्तीसगढ़ में कितनी आईटी कंपनियों को बिल्ट-अप एरिया का आबंटन किया गया? (A) 1 (B) 2 (C) 3 (D) 4
Q49) प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में कितनी राशि की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास किया? (A) ₹15,800 करोड़ (B) ₹22,000 करोड़ (C) ₹33,700 करोड़ (D) ₹2,690 करोड़


February 2025

Q1) महतारी वंदन योजना की शुरुआत कब हुई थी? (A) 1 जनवरी 2024 (B) 1 फरवरी 2024 (C) 1 मार्च 2024 (D) 1 अप्रैल 2024

Q2) छत्तीसगढ़ में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत कितने जिलों से की जाएगी? (A) 4 (B) 5 (C) 6 (D) 7, इन 6 जिलों में सारंगढ़-बिलाईगढ़, महासमुंद, कांकेर, कोंडागांव व सरगुजा संभाग के 2 जिले शामिल हैं।

Q3) छत्तीसगढ़ से किन्हें हाल ही में दादा साहब फाल्के टेलीविज़न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है? (A) श्रीमति नीता गढ़वाल (B) श्रीमति उर्वशी साहू (C) सुश्री राजदेवी शर्मा (D) सुश्री दीक्षा जायसवाल

Q4) छत्तीसगढ़ से किन्हें हाल ही में “पैरोकार साहित्य शिखर सम्मान” से सम्मानित किया गया है? (A) डॉ. विनोद शुक्ल (B) श्री चेतन देवांगन (C) श्री पंडी राम मंडावी (D) डॉ. राजाराम त्रिपाठी

Q5) भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (AWBI) के द्वारा छत्तीसगढ़ से किन्हें “प्राणी मित्र” पुरस्कार दिया गया है? (A) अभिजीत मित्र (B) फूलबाई निषाद (C) निरंजन बघेल (D) डॉ. अखिल जैन

Q6) भारत में वर्ष 2025 में अयोजित खो-खो विश्वकप में छत्तीसगढ़ किन्हें तकनीकी अधिकारी चुना गया था? (A) तरूण शुक्ला (B) अनीस मेमन  (C) टिकेश्वरी साहू (D) राहुल यादव

Q7) 38वें राष्ट्रीय खेल में छत्तीसगढ़ को कुल कितने पदक प्राप्त हुए? (A) 12 (B) 13  (C) 14 (D) 16

Q8) रायपुर स्थित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित लीजेंड 90 क्रिकेट लीग का खिताब किस टीम ने जीता? (A) छत्तीसगढ़ वॉरियर्स (B) दिल्ली रॉयल्स (C) दुबई रॉयल्स (D) पंजाबी शेर

Q9) छत्तीसगढ़ के सुखदेव केवट ने 23वें नेशनल पैरा एथलेटिक्स 2025 में 1500 दौड़ में कौन सा पदक जीता ? (A) स्वर्ण (B) रजत (C) कांस्य (D) ताम्र

Q10) छत्तीसगढ़ के पैराएथलीट श्रीमंत झा ने उज्बेकिस्तान में विश्व पैरा आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए कौन सा पदक जीता है?
(A) स्वर्ण पदक (B) रजत पदक (C) कांस्य पदक (D) ताम्र पदक

Q11) छत्तीसगढ़ की किरण पिस्दा किस खेल से संबंधित हैं? (A) हॉकी (B) फुटबॉल (C) क्रिकेट (D) जूडो

Q12) नारायणपुर में वर्ष 2025 आयोजित राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में किस राज्य की टीम विजेता बनी? (A) मणिपुर (B) मेघालय (C) पश्चिम बंगाल (D) असम

Q13) छत्तीसगढ़ के किस क्रिकेटर को हाल ही में BCCI द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए लाला अमरनाथ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
(A) अमनदीप खरे (B) आशुतोष सिंह (C) अनुज तिवारी (D) शशांक सिंह

Q14) राष्ट्रीय खेलों में तैराकी खेल में छत्तीसगढ़ को पदक दिलाने वाली पहली महिला खिलाड़ी का नाम क्या है?
(A) भूमि गुप्ता (B) वैशाली नाग (C) इशिता अग्रवाल (D) रंजीता खलखो

Q15) हाल ही में छत्तीसगढ़ के किस पर्वतारोही ने अफ्रीका महाद्वीप की किलिमंजारो चोटी पर तिरंगा लहराया है? (A) सुमन जायसवाल (B) नैना सिंह धाकड़ (C) राहुल गुप्ता (D) निशा यादव

Q16) जशपुर में आयोजित अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल किस टीम ने जीता? (A) SECR नागपुर (B) MIG बेंगलुरु (C) छत्तीसगढ़ रेलवे (D) मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप

Q17) देश का चौथा साइंस सिटी छत्तीसगढ़ के किस स्थान पर विकसित किया जाएगा? (A) भिलाई (B) सुकमा (C) जशपुर नगर (D) नवा रायपुर

Q18) देश का पहला इको फ्रेंडली केन्द्रीय जेल कहाँ स्थित है? (A) रायपुर (B) दुर्ग (C) बिलासपुर (D) जगदलपुर

Q19) ऐतिहासिक मावली मेले का आयोजन किस जिले में किया जाता है? (A) नारायणपुर (B) दंतेवाड़ा (C) बस्तर (D) कोंडागाँव

Q20) रामाराम मेले का आयोजन सुकमा जिले में प्रतिवर्ष फरवरी माह में किया जाता है। वर्ष 2025 में 11, 12 और 13 फरवरी 2025 को मेले का आयोजन किया गया। 12 वर्ष में एक बार आयोजित होने वाला सुकमाराज का मेला भी रामाराम में ही लगता है।

Q21) जैन आचार्य विद्यासागर जी का स्मारक किस स्थान पर बनाया जाएगा? (A) डोंगरगढ़ (B) डोंगरगांव (C) नगपुरा (D) मल्हार

Q22) IPS अरूण देव गौतम छत्तीसगढ़ के 12वें पुलिस महानिदेशक हैं। राज्य के पहले पुलिस महानिदेशक श्री मोहन शुक्ल जी थे जिनका हाल ही में निधन हो गया है।

Q23) छत्तीसगढ़ के किस जिले में राज्य की पहली किन्नर सरपंच निर्वाचित हुई है? (A) जशपुर (B) सरगुजा (C) कोरिया (D) मनेन्द्रगढ़ (MBC)

Q24) राजेश अवस्थी किस क्षेत्र से संबंधित थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया? (A) फिल्म (B) शिक्षा (C) सामाजिक कार्य (D) पर्यावरण कार्यकर्ता

Q25) खरीफ वर्ष 2024-25 में छत्तीसगढ़ के पंजीकृत किसानों से राज्य सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कितने लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की? (A) 139 लाख मीट्रिक टन (B) 142 लाख मीट्रिक टन (C) 145 लाख मीट्रिक टन (D) 149 लाख मीट्रिक टन

Q26) छत्तीसगढ़ में राज्य शासन द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत इस खरीफ सीजन में रिकॉर्ड 149.25 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। ( मोटा धान 81.98 लाख मीट्रिक टन, पतला धान 10.75 लाख मीट्रिक टन, सरना धान 56.52 लाख मीट्रिक टन) धान खरीदी 14 नवंबर 2024 से शुरू होकर 31 जनवरी 2025 तक निरंतर जारी रहा। राज्य के 25 लाख 49 हजार 592 पंजीकृत किसानों ने MSP पर धान विक्रय किया। MSP पर महासमुंद (11.04 LMT) सर्वाधिक एवं दंतेवाड़ा (3,34,315 क्विंटल) धान बिक्री करने वाले जिले है। खरीफ 2024-25 के लिए MSP प्रति क्विंटल :- धान (सामान्य) 2300 रू. धान ग्रेड A 2320 रू.

Q27) हाल ही में केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के किस अभ्यारण्य को राज्य के 5वें टाइगर रिजर्व के तौर पर मंजूरी प्रदान किया है? (A) भोरमदेव अभ्यारण्य (B) बारनवापारा अभ्यारण्य (C) पामेड़ अभ्यारण्य (D) सेमरसोत अभ्यारण्य, भोरमदेव बनेगा छत्तीसगढ़ का 5वां टाइगर रिजर्व हाल ही में गुरु घासीदास तमोर पिंगला टाइगर रिज़र्व राज्य का चौथा टाइगर रिजर्व बना है।
Q28) हाल ही में नीति आयोग द्वारा जारी वित्तीय स्वास्थ्य सूचकांक (FHI) के पहले संस्करण में छत्तीसगढ़ राज्य का देश में कौन सा स्थान है? (A) पहला (B) दूसरा (C) तीसरा (D) चौथा
Q29) केन्द्रीय पंचायती राज मंत्रालय द्वारा जारी “पंचायती राज प्रणाली के हस्तांतरण सूचकांक (Devolution Index)-2024” में छत्तीसगढ़ राज्य को देश के राज्यों में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है? (A) सातवां (B) दसवां (C) तीसरा (D) चौथा | Ans-B शीर्ष स्थान प्राप्तकर्ता राज्य :- (1) कर्नाटक 72.23% (2) केरल 70.59% (3) तमिलनाडु 68.38% ……….. (10) छत्तीसगढ़ 56.26%
Q30) हाल ही में हुए छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 में राज्य के कितने नगर निगमों में महिला महापौर चुन कर आई है? (A) 3 (B) 4 (C) 5 (D) 8 छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव-2025 अधिसूचना का प्रकाशन 27 जनवरी 2025, मतदान एवं मतगणना की तिथि 17 फरवरी 2025. वर्ष 2025 में छत्तीसगढ़ में होने वाली नगरीय निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन 22 जनवरी 2025 को किया गया था। छत्तीसगढ़ के 10 नगरीय निकायों में मतदान प्रक्रिया 11 फरवरी 2025 को संपन्न किया गया।
Q31) देश में हुए प्रकृति परीक्षण अभियान के प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ को स्ट्राइक रेट लक्ष्य में राष्ट्रीय स्तर पर कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है? (A) तीसरा (B) पहला (C) नौंवा (D) पांचवा, प्रकृति परीक्षण अभियान में छत्तीसगढ़ को मिला राष्ट्रीय सम्मान भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित देश का प्रकृति परीक्षण अभियान में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर स्ट्राइक रेट लक्ष्य में तीसरा स्थान और कुल प्रकृति परीक्षण मानकों पर नौवां स्थान प्राप्त किया है।
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल
Q32) वित्त वर्ष 2025-26 में केन्द्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के रेल विकास के लिए कितने करोड़ रूपए आवंटित किए गए हैं? (A) 3,275 करोड़ रू. (B) 4,775 करोड़ रू. (C) 6,925 करोड़ रू. (D) 7,375 करोड़ रू.

Q33) हाल ही में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के द्वारा राज्य के किस रेलमार्ग पर पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन का सफलतापूर्वक संचालन किया गया? (A) दुर्ग – रायपुर
(B) अभनपुर नवा रायपुर (C) बिलासपुर बिल्हा (D) भानुप्रतापपुर अंतागढ़ > छत्तीसगढ़ में पहली बार कांकेर जिले में इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है।

Q34) चीनी वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का पहला मामला छत्तीसगढ़ में किस जिले में आया है? (A) दुर्ग (B) रायपुर (C) कोरबा (D) रायगढ

Q35) हाल ही में गोंडवाना मरीन फॉसिल्स पार्क को “राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक स्मारक” का दर्जा दिया गया है, यह किस जिले में है? (A) सरगुजा (B) बलरामपुर  (C) सूरजपुर (D) मनेन्द्रगढ़ (MCB) > गोंडवाना मरीन फॉसिल्स पार्क मनेद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला (पूर्व में कोरिया जिला) हसदेव नदी के तट पर स्थित फॉसिल्स पार्क को हाल ही में भारत के पहले राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक स्मारक का दर्जा दिया गया है। मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में हसदेव नदी पुल के पास गोंडवाना मरीन फॉसिल्स पार्क की खोज 1954 में कोयला की खोज करने आए भूवैज्ञानिक एस. के. घोष ने की थी। एशिया का सबसे बड़ा समुद्री जीवाश्म पार्क गोंडवाना मरीन फॉसिल पार्क 293 मिलियन वर्ष पहले के पृथ्वी के इतिहास की झलक प्रस्तुत करता है।

Q36) डोंगरगढ़ के प्रज्ञागिरी तीर्थ स्थल में हाल ही में किस क्रम के अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया? (A) 30वां (B) 31वां (C) 32वां (D) 33वा
Q37) छत्तीसगढ़ की षष्ठम विधानसभा सत्र का बजट सत्र किस तिथि को आयोजित किया जाएगा? > छत्तीसगढ़ की 6th विधानसभा सत्र का बजट सत्र 24 फरवरी से 21 मार्च 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
Q38) दिसम्बर 2024 में उच्चतम न्यायालय की न्यायाधीश बेला एम. त्रिवेदी को महानदी जल विवाद न्यायाधिकरण की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

Q39)  छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 में वोटिंग के लिए इस्तेमाल किए गए EVM में महापौर के लिए किस रंग का बटन उपयोग किया गया था? (A) सफेद (B) गुलाबी (C) नीला (D) लाल ➤ वर्ष 2025 में छत्तीसगढ़ में महापौर और पार्षदों का चुनाव ईवीएम से सम्पन्न कराया गया। पहली बार एक ही ईवीएम मशीन से महापौर और पार्षद प्रत्याशी के लिए वोट डाला गया। > EVM को दो पार्ट में कन्वर्ट किया गया था। पहले भाग में महापौर/अध्यक्ष के लिए सफेद रंग के बटन थे। वहीं, दूसरे भाग में पार्षद के लिए वोटिंग करना था, जिसके लिए गुलाबी रंग का बटन दिया गया था।
Q40) खैरागढ़ वेटलैंड सर्वेक्षण में रूस से आने वाला कॉमन क्रेन यहाँ का सबसे खास पक्षी है।

Q41) बस्तर पंडुम 2025 का आयोजन किस तिथि तक होगा? (A) 10 मार्च से 19 मार्च (B) 19 मार्च से 21 मार्च (C) 21 मार्च से 23 मार्च (D) 10 मार्च से 29 मार्च

Q42) रायपुर स्थित अंतर्राष्ट्रीय विमानतल में कार्गो सेवा कब से शुरू होना संभावित है? (A) मार्च 2025 (B) अप्रैल 2025 (C) मई 2025 (D) जून 2025 > स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से 4 साल बाद एक बार फिर 1 अप्रैल 2025 से कार्गो सेवा शुरू होगी। इससे रायपुर से दूसरे शहरों में सामान भेजने में सुविधा होगी।

Q43) हाल ही में पूर्व कानूनों में बदलाव करते हुए राज्य में अब दुकानों को प्रतिदिन कितने घंटे खुला रखने की अनुमति दी गई है? (A) 14 घण्टे (B) 16 घण्टे (C) 20 घण्टे (D) 24 घण्टे > छत्तीसगढ़ सरकार नया नियम लेकर आई है। इसमें अब दुकानें 24 घंटे खुली रह सकती हैं।
ये नया कानून सिर्फ 10 या अधिक कर्मचारियों वाले दुकानों पर ही लागू होगा।

Q44) 09. जनवरी 2025 में रायपुर में आयोजित इंडियन वाटर वर्क्स एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन, इस सम्मेलन का कौन सा संस्करण था? (A) 54 वां (B) 57 वां
(C) 60 वां (D) 62 वां > इंडियन वाटर वर्क्स असोसिएशन कॉन्क्लेव रायपुर
छत्तीसगढ़ प्रदेश में दूसरी बार इंडियन वाटर वर्क्स एसोसिएशन का 3 दिवसीय 57वां राष्ट्रीय सम्मेलन 10 से 12 जनवरी तक रायपुर में आयोजित किया गया।
Q45) चित्रकोट महोत्सव 2025 का आयोजन किस तिथि को किया गया? (A) 20 फरवरी से 24 फरवरी 2025 (B) 22 फरवरी से 24 फरवरी 2025 (C) 24 फरवरी से 25 फरवरी 2025 (D) 26 फरवरी से 28 फरवरी 2025 > बस्तर जिले में चित्रकोट महोत्सव 2025 का आयोजन 24 और 25 फरवरी 2025 को किया गया। कोरबा जिले में दो दिवसीय पाली महोत्सव का आयोजन 26 फरवरी से 27 फरवरी 2025 तक किया गया।
Q46) किस जिले के कस्तूरमेटा ग्राम में आजादी के बाद हाल ही में पहली बार मतदान किया गया? (A) नारायणपुर (B) सरगुजा (C) कबीरधाम (D) सुकमा > त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तीसरे और अंतिम चरण में नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के नक्सल प्रभावित गांव कस्तूरमेटा में आजादी के बाद पहली बार मतदान हो रहा है। इससे पहले नक्सलियों की गतिविधियों के कारण इस गांव में मतदान केंद्र नहीं बनाया जाता था, क्योंकि नक्सली चुनाव का बहिष्कार करवाते थे।
Q47) आचार्य श्री विद्यसागर जी द्वारा रचित महाकाव्य का नाम क्या है? (A) ज्ञानदीप (B) मूकमाटी (C) भावसागर (D) तपोधर्म
Q48) प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव का आयोजन कहां हुआ? (A) दुर्ग (B) रायपुर (C) राजनांदगांव (D) सिरपुर


January 2025

Q1) हाल ही में छत्तीसगढ़ किस पहल के लिए भारत का पहला राज्य बना है? (A) वन अधिकार अधिनियम लागू करने के लिए (B) जंगल सफारी को बढ़ावा देने के लिए (C) वन पारिस्थितिकी तंत्र को ग्रीन जीडीपी से जोड़ने के लिए (D) शहरी विकास योजना के लिए

Q2) राज्य वीरता पुरस्कार 2025 प्राप्तकर्ता जयंत कुमार मरकार किस जिले से हैं? (A) रायपुर (B) बिलासपुर (C) दंतेवाड़ा (D) बालोद

Q3) दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना (DDUBKMKY) का शुभारंभ कब किया गया? (A) 15 अगस्त 2024 (B) 26 जनवरी 2025 (C) 20 जनवरी 2025 (D) 1 अप्रैल 2025

Q4) DDUBKMKY योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को कितनी वार्षिक सहायता दी जाएगी? (A) ₹5,000 (B) ₹8,000 (C) ₹10,000 (D) ₹15,000

Q5) अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना कब शुरू की जाएगी? (A) 15 अगस्त (B) 1 नवंबर (C) 2 अक्टूबर (D) 26 जनवरी

Q6) अब अपंजीकृत श्रमिक की कार्यस्थल पर मृत्यु होने पर परिवार को कितनी राशि दी जाएगी? (A) ₹50,000 (B) ₹1 लाख (C) ₹2 लाख (D) कोई नहीं

Q7) छत्तीसगढ़ में कुल कितने नगर निगमों में CBG (Compressed Biogas) संयंत्र लगाए जाएंगे? (A) 4 (B) 5 (C) 6 (D) 8

Q8) ‘बिजली मितान’ बॉट किस प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है? (A) ऑनलाइन शिक्षा (B) बिजली बिल पेमेंट (C) बिजली शिकायत समाधान (D) पर्यटक जानकारी

Q9) छत्तीसगढ़ कलाकार कोष में संशोधन के बाद अधिकतम सहायता राशि कितनी हो गई है? (A) ₹25,000 (B) ₹30,000 (C) ₹40,000 (D) ₹50,000

Q10) सिंचाई पंप के लिए निःशुल्क विद्युत सहायता योजना का नया नाम क्या रखा गया है? (A) इंदिरा किसान विद्युत सहायता योजना (B) पं. रविशंकर शुक्ल विद्युत किसान विद्युत सहायता योजना (C) डॉ. खूबचंद बघेल किसान विद्युत सहायता योजना (D) पं. सुंदरलाल शर्मा किसान विद्युत सहायता योजना

Q11) हाल ही में छत्तीसगढ़ के श्री पंडीराम मंडावी को प‌द्मश्री सम्मान दिया गया, वे किस जनजाति से संबंधित हैं? (A) माड़िया (B) मुड़िया (C) कमार (D) हल्बा

Q12) हाल ही में राष्ट्रपति द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के कितने अधिकारियों व कर्मचारियों को वीरता पदक, विशिष्ट सेवा पदक एवं सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित करने की घोषणा की गई है? (A) 11 (B) 22 (C) 27 (D) 35

Q13) छत्तीसगढ़ के किस IPS अधिकारी को हाल ही में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया?  (A) IPS भावना गुप्ता (B) IPS अजातशत्रु सिंह (C) IPS अमित कुमार (D) IPS आरिफ शेख

Q14) गणतंत्र दिवस-2025 के अवसर पर छत्तीसगढ राज्य वीरता पुरस्कार-2024 किन्हें प्राप्त हुआ? (A) जयंत कुमार मरकार (B) पोषण जायसवाल (C) कुणाल कोशले (D) उपरोक्त सभी

Q15) छत्तीसगढ़ के किस प्रशासनिक अधिकारी को प्रतिष्ठित पीएम अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया है? (A) आईएएस नम्रता गाँधी (B) आईएएस हरीश एस (C) आईएएस गौरव कुमार सिंह (D) (A) व (B) दोनों

Q16) Captain Ishita Bhargav from Jabalpur has made history by becoming the first pilot in India to receive the Electronic Personal License (EPL).

Q17) छत्तीसगढ़ के अनीस मेमन और टिकेश्वरी साहू किस खेल से संबंधित हैं? (A) कुश्ती (C) बॉक्सिंग (B) पॉवरलिफ्टिंग (D) हाईजंप

Q18) भारत का पहला इको फ्रेंडली ग्रीन जेल छत्तीसगढ़ के किस केन्द्रीय जेल में होगा? (A) केन्द्रीय जेल रायपुर (B) केन्द्रीय जेल बिलासपुर (C) केन्द्रीय जेल अंबिकापुर (D) केन्द्रीय जेल जगदलपुर

Q19) छत्तीसगढ़ में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में एक डॉप्लर रडार (Doppler radar) स्थापित किया जाएगा, जिससे किसानों को विकास खंड स्तर पर सटीक मौसम पूर्वानुमान प्राप्त हो सकेगा और वे अपनी फसलों को मौसम संबंधी अनिश्चितताओं से बेहतर तरीके से बचा सकेंगे।

Q20) बिलासपुर सिम्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कोनी में बनकर तैयार हो चुका है. जल्द ही इस अस्पताल में कैंसर पर शोध कर मरीजों का इलाज किया जाएगा

Q21) छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष श्री रूपनारायण सिन्हा

Q22) राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज को राज्य सरकार ने कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान किया है।

Q23) हाल ही में श्री मोहन शुक्ल जी का निधन हो गया, वे राज्य के किस क्रम के पुलिस महानिदेशक (DGP) थे? (A) पहले (B) दूसरे (C) तीसरे (D) चौथे

Q24) हाल ही में किस जिले की वीणा साहू भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट नर्सिंग ऑफिसर बनी है? (A) रायपुर (C) धमतरी (B) बालोद (D) गरियाबंद

Q25) हाल ही में किन्होंने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण किया है ? (A) श्री अमरेन्द्र शुक्ला (B) श्री विश्वजीत बैनर्जी (C) श्रीमति माधवी शर्मा (D) श्री तरूण प्रकाश

Q26) छत्तीसगढ़ की ड्रोन दीदी “हेमलता मनहर” किस जिले से संबंधित हैं? (A) जांजगीर चांपा (C) रायगढ़ (B) सक्ती (D) गरियाबंद

Q27) भारतीय वन सर्वेक्षण रिपोर्ट (ISFR) 2023 के अनुसार छत्तीसगढ़ में कुल वन क्षेत्र कितने वर्ग किलोमीटर है? (A) 55,811.75 वर्ग किमी. (B) 58,811.75 वर्ग किमी. (C) 53,511.57 वर्ग किमी. (D) 57,511.85 वर्ग किमी.

Q28) ऑनलाइन माध्यम से आरटीआई (RTI) सुविधा प्रदान करने वाला छत्तीसगढ़, देश के किस क्रम का राज्य है? (A) पहला (C) छठवां (B) तीसरा (D) सातवां

Q29) नीति आयोग द्वारा जारी पहले वित्तीय स्वास्थ्य सूचकांक (FHI) में छत्तीसगढ़ राज्य को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है? (A) पहला (B) दूसरा (C) तीसरा (D) चौथा

Q30) हाल ही में छत्तीसगढ़ के किस शहर को केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने देश के 10 सुगम्यतापूर्ण शहरों में शामिल किया है? (A) रायपुर (C) राजनांदगांव (B) बिलासपुर (D) अंबिकापुर

Q31) हाल ही में बस्तर क्षेत्र के किस उत्पाद को रेड बुक में शामिल किया गया है? (A) चिरौंजी (B) तेंदू पत्ता (C) हर्रा (D) बहेड़ा

Q32) छत्तीसगढ़ के 14 नगरपालिका निगम में महापौर पद के लिए कितने सिटों में महिला आरक्षण है ? (A) 03 (B) 04(C) 05 (D) 06

Q33) प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में बनाए गए छत्तीसगढ़ पवेलियन के प्रवेश द्वार को किसका रूप दिया गया है? (A) चित्रकोट जलप्रपात (B) गौर मुकुट (C) बस्तर ढोकरा शिल्प (D) माँ महामाया मंदिर

Q34) छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए मतदान 11 फरवरी 2025 को किया जाएगा।

Q35) हाल ही में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU) बिलासपुर के 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे।

Q36) छत्तीसगढ़ के किस जनजाति के परिवारों को राष्ट्रपति भवन द्वारा नई दिल्ली में आयोजित 26 जनवरी 2025 समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण प्राप्त हुआ है? (A) कमार (C) बिरहोर (B) पहाड़ी कोरवा (D) बैगा

Q37) भारत पर्व 2025 में छत्तीसगढ़ की झांकी किस समुदाय / पंथ पर केन्द्रित थी? (A) सतनाम पंथ (B) रामनामी समुदाय (C) जनजातियों की वनोत्पाद पर निर्भरता (D) आदिवासियों का पारंपरिक पेय पदार्थ

Q38) गणतंत्र दिवस 2025 के मौके पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सरगुजा जिला मुख्यालय, अम्बिकापुर में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।

Q39) छत्तीसगढ़ में राजिम कुंभ (कल्प) का आयोजन 12 फरवरी से 26 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। इस बार राजिम कुंभ महोत्सव का मेला स्थल बदला जाएगा। इस वर्ष मेला स्थल अब संगम स्थल में नहीं, बल्कि वहां से 750 मीटर दूर लक्ष्मण झूला और चौबे बांधा के बीच लगेगा।

Q40) नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2025 में छत्तीसगढ़ के कितने युवा शामिल हुए? (A) 35 (B) 53 (C) 75 (D) 120

Q41) 11 जनवरी 2025 में छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन कहाँ किया गया? (A) जयपुर (B) मुंबई (C) इंदौर (D) विशाखापट्टनम
Q42) छत्तीसगढ़ के किस जिले में 38 छात्र जहरीली गंध से बीमार हुए? (A) रायपुर (B) बिलासपुर (C) बलौदा बाजार (D) दुर्ग


Answer : 01) (C) वन पारिस्थितिकी तंत्र को ग्रीन जीडीपी से जोड़ने के लिए, 02) (C) दंतेवाड़ा, 03) (B) 26 जनवरी 2025, 04) (C) ₹10,000, 05) (B) 1 नवंबर, Q6) (B) ₹1 लाख, Q7) (B) ₹1 लाख, Q8) (C) बिजली शिकायत समाधान, Q9) (D) ₹50,000, Q10) (C) डॉ. खूबचंद बघेल किसान विद्युत सहायता योजना


Important Links

For More Updates ! Join DKAcademyCGPSC WhatsApp and Telegram Channel


राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स MCQs 2025 | Questions [Free PDF]