छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना – 33 जिलें, 251 तहसील एवं 146 विकासखंड | CG Geography – Map


Chhattisgarh State Establishment
Districts, Tehsil and Development Block

छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना 1 नवम्बर 2000 को हुई थी, राज्य गठन के समय 9वीं पंचवर्षीय योजना लागू थी। यह राज्य मध्य प्रदेश से अलग होकर भारत का 26वां राज्य बना और इसकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय पहचान, सांस्कृतिक विविधता और प्रशासनिक सुविधा को बढ़ावा देना था। राज्य गठन के समय इसमें 16 जिले, 96 तहसीलें और 146 विकासखंड थे जो वर्तमान 2025 में बढ़कर, 33 ज़िले, 251 तहसीलें एवं 146 विकासखंड (ब्लॉक) हो गए हैं।

  • रायपुर को 1867 में नगर पालिका एवं 1967 में नगर पालिक निगम का दर्जा मिला।
  • छ.ग. राज्य गठन के समय 9वीं पंचवर्षीय योजना लागू थी, 9वीं पंचवर्षीय योजना का योजनाकाल 1997-2002 तक था।

बहुविकल्पीय अभ्यास प्रश्न (MCQs Practice Questions)

Q) रायपुर को नगर निगम का दर्जा कब मिला ? [CGPSC(Pre)2016]
(A) वर्ष 1951 में
(B) वर्ष 1956 में
(C) वर्ष 1961 में
(D) वर्ष 1967 में
उत्तर-(D) वर्ष 1967 में


***

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *