January 2025 National Current Affairs – Questions
Q1) सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान इस राज्य में किस जंगल सत्याग्रह में दयावती नामक महिला ने पुलिस अधिकारी को थप्पड़ मारा था? (A) गट्टासिल्ली जंगल सत्याग्रह (B) रूद्री जंगल सत्याग्रह (C) तमोरा जंगल सत्याग्रह (D) उपरोड़ा जंगल सत्याग्रह
Q2) छत्तीसगढ़ राज्य की नयी औद्योगिक नीति कब से कब तक है? (A) 01 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2030 (B) 01 नवबंर 2024 से 31 मार्च 2030 (C) 01 नवबंर 2024 से 31 मार्च 2029 (D) 01 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2029
Q3) “Repose Technology Imprint” का उपयोग कर बना सोने का सिक्का कहाँ खुदाई में पाया गया था? (A) अम्बिकापुर (B) जगदलपुर (C) राजिम (D) रायगढ़
Q4) सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान शंकरराव गनौदवाले के नेतृत्व में किस जंगल सत्याग्रह का आयोजन हुआ था? (A) गट्टासिल्ली (B) रूद्री-नवागांव (C) तमोरा (D) तानवट
Q5) रतनपुर के किस कलचुरी शासक ने त्रिपुरी के राजा जयसिंह को पराजित किया था? (A) रत्नदेव द्वितीय (B) जाजल्लदेव द्वितीय (C) पृथ्वीदेव द्वितीय (D) रत्नदेव तृतीय
Q6) छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम महाविद्यालय ‘छत्तीसगढ़ महाविद्यालय’ किस वर्ष स्थापित हुआ था? (A) 1938 (B) 1940 (C) 1942 (D) 1944
Q7) सूची 1 को सूची 2 से सुमेलित कीजिए
A. ग्रेट ईस्टर्न रोड का निर्माण – 1. 1862
B. रुद्री बैराज का निर्माण – 2. 1887
C. छत्तीसगढ़ रेलवे का बंगाल-नागपुर रेलवे में विलय – 3. 1897
D. राजनांदगांव में BNC मिल प्रारंभ – 4. 1912
सही कूट: (A) A-2, B-1, C-3, D-4 (B) A-2, B-3, C-1, D-4 (C) A-2, B-4, C-3, D-1 (D) A-4, B-2, C-3, D-1
Q8) जुलाई 1946 में, भारत की संविधान सभा के लिए छत्तीसगढ़ (खालसा) से निम्न में से कौन से नेता चुने गए थे? 1. पं. रविशंकर शुक्ल 2. घनश्याम सिंह गुप्ता 3. पं. किशोरी मोहन त्रिपाठी 4. ठाकुर छेदीलाल
सही कूट: (A) केवल 1 (B) केवल 1 और 2 (C) 1, 2 और 3 (D) सभी
सिंचाई परियोजना : मुरुमसिल्ली — सिलियारी नदी, पेन्ड्रावन — कोल्हान नदी
Q9) छत्तीसगढ़ में सहकारिता आन्दोलन के जनक माने जाते हैं ? (A) पंडित सुन्दर लाल शर्मा (B) पंडित रविशंकर शुक्ल (C) वामन राव लाखे (D) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
Q10) वर्ष 2025 में छत्तीसगढ़ सरकार ने धान किस कीमत पर खरीदी थी? (A) ₹3100 प्रति क्विंटल (B) ₹2500 प्रति क्विंटल (C) ₹2100 प्रति क्विंटल (D) ₹3500 प्रति क्विंटल
Q11) ISFR 2023 के अनुसार भारत का तीसरा (अत्यधिक) वनाच्छादित राज्य कौन-सा है? (A) मध्य प्रदेश (B) छत्तीसगढ़ (C) उड़ीसा (D) झारखंड
Q12) इस राज्य के पं. बंशीधर पाण्डेय ने निम्नलिखित में से किस उपन्यास की रचना की थी? (A) नागलीला (B) अपूर्वा की बात (C) दानलीला (D) हीरू के कहिनी
Q13) इस राज्य में पौष माह की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला त्यौहार हैं? (A) हरेली (B) नवाखाई (C) नौरात्रि (D) छेरछेरा
Q14) इस राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक निम्नलिखित में से कौन-सा है? (A) मड़ई (B) रहस (C) गम्मत (D) इनमें से कोई नहीं
Q15) क्यों ये स्थान — पायलिखंड, जांगड़ा, बेहरादिन एवं कोदोमाली — चर्चा में हैं? (A) सोना (B) हीरा (C) प्लेटिनम (D) टंगस्टन
Q16) इस राज्य के निम्नलिखित में से किस सितार वादक ने लंदन स्थित ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में आयोजित संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति दी थी? (A) विमलेंदु मुखर्जी (B) बुद्धादित्य मुखर्जी (C) अरुण कुमार सेन (D) विप्लव चक्रवर्ती
Q17) इस राज्य में कितना विद्युत उत्पादन हो रहा है? (A) 8,000 मेगावाट (B) 10,000 मेगावाट (C) 11,000 मेगावाट (D) 12,000 मेगावाट
Q18) इस राज्य की निम्नलिखित में से कौन-सी शिल्पकला ‘भ्रष्ट मोम पद्धति’ (Lost Wax Method) के उपयोग के लिए जानी जाती है? (A) घड़वा शिल्प (B) लौह शिल्प (C) प्रस्तर शिल्प (D) काष्ठ शिल्प
Q19) सितंबर 1942 में इस राज्य के एक विद्यार्थी, रामकृष्ण सिंह ठाकुर ने नागपुर में निम्नलिखित में किस गतिविधि में भाग लिया? (A) सम्पूर्ण हड़ताल आयोजित करना (B) ब्रिटिश अधिकारियों पर गोली चलाना (C) हाईकोर्ट भवन पर तिरंगा फहराना (D) विद्यार्थियों के जुलूस का नेतृत्व करना
Q20) 2011 की जनगणना के अनुसार इस राज्य में जनसंख्या वृद्धि का प्रतिशत कितना है? (A) 22.6% (B) 21.6% (C) 22.5% (D) 21.5%
Answer
Important Links
For More Updates ! Join DKAcademyCGPSC WhatsApp and Telegram Channel
***