जनवरी 2025 राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स MCQs | Questions [Free PDF]


January 2025 National Current Affairs – Questions

Q) हाल ही में RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) ने वित्त वर्ष 2025 के लिए भारत की विकास दर कितनी अनुमानित की है? (A) 6.4% (B) 6.2% (C) 6.3% (D) 6.5%

Q) वर्ष 2025 में प्रदान किए गए पद्म पुरस्कारों (Padma Awards) के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही है? (A) 7 पद्मविभूषण, 18 पद्मश्री, 131 पद्मभूषण (B) 7 पद्मविभूषण, 19 पद्मभूषण, 113 पद्मश्री (C) 6 पद्मविभूषण, 19 पद्मभूषण, 114 पद्मश्री (D) 5 पद्मविभूषण, 19 पद्मभूषण, 110 पद्मश्री

Q) गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) 2025 में किस राज्य की झांकी को पहला स्थान प्राप्त हुआ, जिसमें महाकुंभ के दिव्य स्वरूप को दर्शाया गया था? (A) मध्य प्रदेश (B) उत्तर प्रदेश (C) बिहार (D) राजस्थान

Q) वर्ष 2025 में ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Awards) के लिए “सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन लघु फिल्म” श्रेणी में नामांकित की गई भारतीय लघु फिल्म कौन‑सी है? (A) अनुजा (B) जाली (C) जलम (D) छोटी बात

Q) हाल ही में ‘सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार (SCBAPP) – 2025’ किस संस्था को प्रदान किया गया है? (A) भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (INCOIS) (B) राष्ट्रीय हेल्थ सर्विसेज (C) ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (D) गुजरात फायर सर्विस, निवास

Q) हाल ही में किसे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? (A) वी. नारायणन (B) डॉ. सुमंत साहब (C) डॉ. संदीप शाह (D) डॉ. के. विजयनाथन

Q) हाल ही में नीति आयोग द्वारा वितरित स्वास्थ्य सूचकांक (FHI) में पहले स्थान पर कौन-सा राज्य रहा? (A) केरल (B) महाराष्ट्र (C) गोवा (D) आंध्रप्रदेश

Q) केंद्र सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए कच्चे जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) कितना रुपये निर्धारित किया? (A) ₹5150 (B) ₹5650 (C) ₹5500 (D) ₹5400

Q) हाल ही में जारी ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स – 2025 में भारत कौन-से स्थान पर रहा? (A) पहले (B) दूसरे (C) तीसरे (D) चौथे

Q) हाल ही में कौन-सा देश दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क वाला देश बन गया? (A) जापान (B) चीन (C) अमेरिका (D) भारत

Q) हाल ही में डिजिटल कृषि मिशन के तहत कितने किसानों को डिजिटल आईडी जारी किए गए हैं? (A) 1 करोड़ (B) 2 करोड़ (C) 3 करोड़ (D) 4 करोड़

Q) ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पोर्टल का संबंध निम्न में से किस केंद्रीय मंत्रालय से है? (A) पर्यावरण मंत्रालय (B) स्वास्थ्य मंत्रालय (C) कृषि मंत्रालय (D) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

Q) हाल ही में किस तिथि को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के 10 वर्ष पूर्ण हुए? (A) 19 जनवरी 2025 (B) 20 जनवरी 2025 (C) 21 जनवरी 2025 (D) 22 जनवरी 2025

Q) हाल ही में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) को कितने वर्षों के लिए बढ़ाया गया है? (A) 3 वर्ष (B) 4 वर्ष (C) 5 वर्ष (D) 6 वर्ष


Answer 

 


Important Links

For More Updates ! Join DKAcademyCGPSC WhatsApp and Telegram Channel


***

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *