ग्राम रोपाखार मैनपाट देश का पहला ग्रामीण गार्बेज कैफे

RopakharFeature

अम्बिकापुर के मैनपाट जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रोपाखार में देश का पहला ग्रामीण गार्बेज कैफे शुरू किया गया है। यह पहल स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत की गई है और इसे जिला प्रशासन सरगुजा, एलआईसी एचएफएल ग्रीन टुमॉरो परियोजना एवं फिनिश सोसायटी के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।

यह नवाचार पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक अपशिष्ट के स्थानीय संग्रहण और ग्रामीण महिलाओं की आजीविका संवर्धन की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।
इस कैफे का संचालन “कार्ब हट किचन, रोपाखार” में किया जा रहा है। ग्रामीण या पर्यटक एक किलो साफ प्लास्टिक (सफेद प्लास्टिक, पानी की बोतल, एल्युमिनियम कैन, कांच की बोतल आदि) लाकर नाश्ता प्राप्त कर सकते हैं। दो किलो प्लास्टिक के बदले भोजन भी उपलब्ध है।

स्वच्छताग्राही दीदियां गांव-गांव में सफाई और अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य कर रही हैं। कलेक्टर एवं जिला प्रशासन ने इस मॉडल की सराहना की और इसे और मजबूत बनाने के निर्देश दिए।