छत्तीसगढ़ में आदिवासी विद्रोह से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
हम यहां समय-समय पर प्रश्न अपडेट करते रहते हैं। कृपया हर दूसरे दिन इस पृष्ठ पर जाएँ।
Q1. तारापुर विद्रोह एक ऐसा विद्रोह है जिसमें बस्तर के आम लोग के ख़िलाफ़ खड़े हुए थे। [CG Secretariat AG3 2021] (a) ज़मीनदार (b) मराठा (c) विदेशी शासक (d) दीवान
Q2. निम्न में कौन सुमेलित नहीं है ? [CG SI 2022] (a) मेरिया विद्रोह – हिड़मा मांझी (b) तारापुर विद्रोह – दलगंजन सिंह (c) लिंगागिरी विद्रोह – नागुला दोरला (d) मुरिया विद्रोह – झाड़ा सिरहा
Q3. दीवान गोपीनाथ कपड़दार’ के विषय में कौन-सा कथन सही नहीं है ? [CGPSC SEE 2022] (a) 1867 में भैरमदेव द्वारा दीवान नियुक्त किया गया था। (b) बस्तर विद्रोह को दबाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। (c) 1876 के बस्तर विद्रोह का प्रमुख कारण बना। (d) राजा भैरमदेव ने अपना शासन सौंप दिया था।
Q4. बस्तर क्षेत्र में सन् 1856 में अंग्रेजी सरकार के खिलाफ विद्रोह करने पर किसको फाँसी दी गई थी ? [CGPSC RDSP 2022] (a) यादो राव (b) धुर्वा राव (c) बाबू राव (d) व्यंकट राव
Q5. ब्रिटिश शासन के विरूद्ध किस वर्ष बस्तर क्षेत्र के जनजातीय लोगों द्वारा प्रसिद्ध कोई विद्रोह प्रारंभ किया गया था ? [CSPHCL 2022] (a) 1910 (b) 1859 (c) 1901 (d) 1956
Q6. हिड्मा (हिरमा) मांझी को 1842 में छत्तीसगढ़ में हुई किस क्रांति के नेता के रूप में जाना जाता है ? [CSPHCL 2022] (a) माड़िया विद्रोह (b) तारापुर विद्रोह (c) मुरिया विद्रोह (d) कोई विद्रोह
Q7. भूमकाल विद्रोह के नेता कौन थे ? [CSPHCL 2022] (a) अजमेर सिंह (b) गुंडाधुर (c) गेंदसिंह (d) ध्रुव राव माडिया
Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा आंदोलन, डोंगर में एक नया और स्वतंत्र राज्य बनाने की इच्छा से शुरू किया गया था ? [CSPHCL 2022] (a) तारापुर विद्रोह (b) भोपालपटनम विद्रोह (c) मेरिया विद्रोह (d) हल्बा विद्रोह
Q9. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्रोह ‘एक साल वृक्ष के पीछे एक व्यक्ति का सिर’ के नारे से जुड़ा हुआ है ? [CG Secretariat AG3 2021] (a) हल्बा विद्रोह (b) कोई विद्रोह (c) लिंगागिरी विद्रोह (d) मेरिया / माड़िया विद्रोह
Q10. मारिया विद्रोह कब शुरू हुआ था ? [CSPHCL 2019] (a) 1842 (b) 1745 (c) 1857 (d) 1876
Q11. इस राज्य में प्रथम मुरिया विद्रोह कब हुआ ? [CGVyapam 2013] (a) 1857 (b) 1910 (c) 1908 (d) 1876
Q12. वर्ष 1867 में इनमें से किसे बस्तर राज्य का दीवान नियुक्त किया गया था जो जनजातीय शोषण के लिए कुख्यात था ? [CGPSC Lib 2014] (a) ध्रुवराव (b) वामन बलीराम लाखे (c) रामराव चिंचोलकर (d) गोपीनाथ कपड़दार
Q13. बस्तर में सन् 1910 का आंदोलन किस स्थान से प्रारंभ हुआ था ? [CGVyapam 2016] (a) जगदलपुर (b) भैरमगढ़ (c) पुसपाल बाजार (d) नेतानार ग्राम
Q14. वर्ष 1910 ई. के आदिवासी विद्रोह के समय इस राज्य स्थित बस्तर जागीर राज्य का ‘दीवान’ निम्नलिखित में से कौन था ? (a) बैजनाथ पण्डा (b) गोपीनाथ (c) लाल कालेन्द्र सिंह (d) बहादुर सिंह
Q15. निम्नलिखित में से कौन 1910 में हुये बस्तर के आदिवासी विद्रोह का नेता था/थे ? [CGPSC (ADPPO) 2013] (a) लाल कालेन्द्र सिंह (b) रानी सुवर्ण कुंवर (c) गुण्डाधुर (d) कुंवर बहादुर सिंह (e) उपरोक्त सभी
Q16. परलकोट के जमींदार की पदवी थी ? [CGPSC AMO 2017] (a) भूमिया (b) गेंद सिंह (c) कालिया नंदन (d) शम्भू बाबा
Q17. कौन-सा विद्रोह चालुक्य वंश के पतन के लिए उत्तरदायी था ? [CGPSC RDA 2014] (a) तारापुर विद्रोह (b) रानी विद्रोह (c) मुरिया विद्रोह (d) हल्बा विद्रोह
Q18. निम्नलिखित में से कौन-सा बस्तर में अंग्रेजों और मराठों के खिलाफ पहला प्रलेखित विद्रोह था ? [CSPHCL 2019] (a) भूमकाल विद्रोह (b) हल्बा विद्रोह (c) भोपालपट्नम विद्रोह (d) कोइ विद्रोह
Answer : 1 (d), 2 (c), 3 (b), 4 (b), 5 (b), 6 (a), 7 (b), 8 (d), 9 (b), 10 (a), 11 (d), 12 (d), 13 (c), 14 (a), 15 (e), 16 (a) … For Detailed Explanation Please visit Our YouTube Channel @DKAcademyCGPSC 🚀
Explanation : (1) विदेशी शासक मराठा के टकोली कर के विरोध में।
छत्तीसगढ़ सामान्य अध्ययन | Quiz