धमतरी जिले के किसानों और उद्यानिकी क्षेत्र के लिए यह गर्व का विषय है कि यहाँ जल्द ही हाईटेक नर्सरी, किसान प्रशिक्षण केंद्र और फूड प्रोसेसिंग इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना होने जा रही है। यह परियोजना कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कुरूद चर्रा परिसर में प्रस्तावित है।
इस नर्सरी के माध्यम से उन्नत किस्म के फल, फूल एवं सब्जियों के पौधे तैयार होंगे, जिससे किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले पौधे स्थानीय स्तर पर ही मिल सकेंगे। इससे उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी।
साथ ही, किसान प्रशिक्षण केंद्र में किसानों को आधुनिक खेती, ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई, ग्रीन हाउस निर्माण, ऑर्गेनिक खेती और पौध संरक्षण संबंधी वैज्ञानिक जानकारी प्रदान की जाएगी। यह प्रयास किसानों को नई तकनीकों से जोड़ते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगा।
फूड प्रोसेसिंग इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना से कटाई उपरांत प्रबंधन, पैकेजिंग, कोल्ड स्टोरेज और मूल्य संवर्धन जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यहां से जूस, जैम, अचार, मिलेट आधारित स्नैक्स और अन्य उत्पाद बनाए जाएंगे, जिससे युवाओं को रोजगार और स्टार्टअप के अवसर मिलेंगे।