CG-Sericulture

छत्तीसगढ़ को मिला ‘बेस्ट सेरीकल्चर स्टेट’ का राष्ट्रीय पुरस्कार

छत्तीसगढ़ को रेशम उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत सरकार के केन्द्रीय रेशम बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार ‘बेस्ट सेरीकल्चर स्टेट’ से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार बोर्ड के 76वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद एवं बोर्ड सदस्य श्री के. सुधाकर द्वारा प्रदान किया गया।

छत्तीसगढ़ में रेशम की गतिविधियाँ विशेषकर आदिवासी अंचलों में रोजगार सृजन का सशक्त माध्यम बनी हैं। वर्तमान में लगभग 78 हजार ग्रामीण महिलाएँ एवं पुरुष रेशम विभाग की गतिविधियों से जुड़कर स्व-रोजगार प्राप्त कर रहे हैं।

  • “मेरा रेशम मेरा अभिमान” कार्यक्रम के अंतर्गत वैज्ञानिक ग्रामीणों को नई तकनीक की जानकारी और समाधान उपलब्ध करा रहे हैं।
  • रायगढ़ जिला को “उत्कृष्ट जिला” और श्री ललित गुप्ता (ग्राम आमाघाट, तमनार, रायगढ़) को “उत्कृष्ट कृषक” पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान इस बात का प्रमाण है कि छत्तीसगढ़ में रेशम उत्पादन ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने और आत्मनिर्भरता बढ़ाने का महत्वपूर्ण साधन बन रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *