2024 में छत्तीसगढ़ को प्राप्त राष्ट्रीय पुरस्कार तथा संबंधित प्रश्न उत्तर
विश्व पर्यटन दिवस पर बस्तर के चित्रकोट और ढूढमारस गांवों को मिला विशेष सम्मान
- विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर चित्रकोट को सामुदायिक पर्यटन मॉडल के लिए और ढूढमारस को एडवेंचर पर्यटन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली में दिया गया।
छत्तीसगढ़ दीनदयाल अंत्योदय योजना और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत पांच राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित
- नगरीय निकायों द्वारा शहरी गरीब परिवारों को सशक्त बनाने और उनकी आजीविका के अवसर उपलब्ध कराने के क्षेत्र में विशेष कार्य करने पर यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
- नगर पालिका चांपा को 50 हजार तक आबादी वाले सर्वश्रेष्ठ नगरीय निकायों की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया है।
- राज्य शहरी विकास अभिकरण (सूडा) और प्रदेश के चार नगरीय निकायों बिलासपुर, रायगढ़, चांपा और भाटापारा को प्रतिष्ठित स्पार्क 2023-24 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण को इंडिया ग्रीन एनर्जी अवार्ड 2024 से नवाजा गया
- इंडियन फेडरेशन ऑफ ग्रीन एनर्जी, नई दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ के ऊर्जा विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण (सीबीडीए) को इंडिया ग्रीन एनर्जी अवार्ड, 2024 से नवाजा गया है।
- छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण राष्ट्रीय स्तर पर आउटस्टैण्डिंग कम्यूनिटी बेस्ड ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट श्रेणी में विजेता बना है।
छत्तीसगढ़ को गैर कोयला मुख्य खनिज ब्लॉकों की नीलामी के लिए द्वितीय बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड
- केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री प्रहलाद जोशी द्वारा गैर कोयला मुख्य खनिज ब्लॉकों की सफलतापूर्वक नीलामी के लिए छत्तीसगढ़ को देशभर में द्वितीय बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड से नवाजा है।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 छत्तीसगढ़ देश के तीसरा सबसे साफ राज्य
- केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में छत्तीसगढ़ को महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के बाद देश के तीसरे सबसे साफ-सुथरे राज्य का दर्जा मिला है साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्य के 05 नगरीय निकायों रायपुर, महासमुंद, कुम्हारी, आरंग और पाटन को भी समारोह में पुरस्कृत किया गया।
- गारबेज फ्री सिटी के अंतर्गत प्रदेश के दो शहरों रायपुर और दुर्ग को फाइव स्टार, 23 शहरों को थ्री स्टार और 47 शहरों को सिंगल स्टार रेटिंग मिला है। राज्य में ओडीफ प्लस प्लस वाले 164, ओडीफ प्लस वाला 01 और ओडीएफ वाले 03 शहर हैं।
- प्रदेश के रायपुर नगरीय निकाय को वाटर प्लस का दर्जा मिला है।
2024 में छत्तीसगढ़ को प्राप्त राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर
Q. चित्रकोट और ढूढमारस गांवों को किस श्रेणी में सम्मानित किया गया ? (a) सामुदायिक पर्यटन और एडवेंचर पर्यटन (b) धार्मिक पर्यटन और सांस्कृतिक पर्यटन (c) ऐतिहासिक पर्यटन और साहसिक पर्यटन (d) ग्रामीण पर्यटन और स्वास्थ्य पर्यटन
Q. छत्तीसगढ़ के किस नगरीय निकाय को ‘वाटर प्लस’ का दर्जा मिला है ? (a) दुर्ग (b) महासमुंद (c) रायपुर (d) कुम्हारी
Q. राज्य में ओडीएफ प्लस प्लस वाले कितने शहर हैं ? (a) 03 (b) 01 (c) 47 (d) 164
Q. गारबेज फ्री सिटी के तहत छत्तीसगढ़ के किन दो शहरों को फाइव स्टार रेटिंग मिली है ? (a) रायपुर और दुर्ग (b) रायपुर और बिलासपुर (c) दुर्ग और बिलासपुर (d) महासमुंद और दुर्ग
Q. स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में छत्तीसगढ़ को देश में कौन सा स्थान मिला है ? (a) पहला (b) दूसरा (c) तीसरा (d) चौथा
Q. छत्तीसगढ़ को गैर कोयला मुख्य खनिज ब्लॉकों की सफल नीलामी के लिए कौन सा अवार्ड मिला है ? (a) प्रथम बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड (b) द्वितीय बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड (c) तृतीय बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड (d) उत्कृष्ट परफॉर्मेंस अवार्ड
Q. छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण (CBDA) को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ? (a) भारत स्वच्छता अवार्ड, 2024 (b) इंडिया ग्रीन एनर्जी अवार्ड, 2024 (c) ग्रीन इनोवेशन अवार्ड, 2024 (d) राष्ट्रीय ऊर्जा पुरस्कार, 2024
Q. छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण को इंडिया ग्रीन एनर्जी अवार्ड, 2024 किस श्रेणी में मिला है ? (a) सर्वोत्तम सोलर प्रोजेक्ट (b) आउस्टैण्डिंग कम्यूनिटी बेस्ड ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट (c) उत्कृष्ट बायोगैस प्रोजेक्ट (d) ग्रीन इनोवेशन प्रोजेक्ट
Q. राज्य शहरी विकास अभिकरण (सूडा) को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ? (a) स्वच्छ भारत मिशन पुरस्कार (b) इंडिया ग्रीन एनर्जी अवार्ड (c) स्पार्क 2023-24 पुरस्कार (d) उत्कृष्ट नगरीय विकास पुरस्कार
Q. स्पार्क 2023-24 पुरस्कार से कितने नगरीय निकायों को सम्मानित किया गया है ? (a) रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई (b) बिलासपुर, रायगढ़, चांपा, भाटापारा (c) बिलासपुर, चांपा, रायपुर, दुर्ग (d) चांपा, रायपुर, भाटापारा, महासमुंद
Q. छत्तीसगढ़ दीनदयाल अंत्योदय योजना और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का उद्देश्य है ? (a) स्वच्छता अभियान में योगदान (b) शहरी गरीब परिवारों को सशक्त बनाना (c) जल संरक्षण के प्रयासों के लिए (d) हरित ऊर्जा प्रोजेक्ट्स के लिए
Q. विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर चित्रकोट को किस क्षेत्र में पुरस्कार प्रदान किया गया ? (a) सांस्कृतिक पर्यटन (b) सामुदायिक पर्यटन मॉडल (c) साहसिक पर्यटन (d) हरित पर्यटन
Q. विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर ढूढमारस को किस श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त हुआ ? (a) सामुदायिक पर्यटन (b) सांस्कृतिक पर्यटन (c) एडवेंचर (साहसिक) पर्यटन (d) धार्मिक पर्यटन