स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में छत्तीसगढ़ देश का तीसरा सबसे स्वच्छ राज्य

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में छत्तीसगढ़ को महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के बाद देश का तीसरा सबसे स्वच्छ राज्य चुना गया है। छत्तीसगढ़ एवं देश के सबसे स्वच्छ शहर इस प्रकार है –

  • 1 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में  – रायपुर [Top 03 – इंदौर (मध्यप्रदेश), सूरत (गुजरात), नवी मुंबई (महाराष्ट्र)]
  • 1 लाख से कम आबादी वाले शहरों में  – पाटन [Top 03 -सासवड (महाराष्ट्र), पाटन (छत्तीसगढ़), लोनावाला (महाराष्ट्र)]

इसके अलावा रायपुर प्रदेश का पहला एवं देश का 15वां वाटर प्लस शहर बन गया है। गार्बेज फ्री सिटी (GFC) स्टार रेटिंग में रायपुर शहर और ग्राम पंचायत पाटन को 5 स्टार रेटिंग मिली है। वहीं अंबिकापुर को ODF+ के लिए चुना गया है। कचरा मुक्त शहर के अंतर्गत अंबिकापुर, बिलासपुर और राजनांदगांव को थ्री स्टार रेटिंग मिली है।

यह भी देखें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *