स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में छत्तीसगढ़ को महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के बाद देश का तीसरा सबसे स्वच्छ राज्य चुना गया है। छत्तीसगढ़ एवं देश के सबसे स्वच्छ शहर इस प्रकार है –
- 1 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में – रायपुर [Top 03 – इंदौर (मध्यप्रदेश), सूरत (गुजरात), नवी मुंबई (महाराष्ट्र)]
- 1 लाख से कम आबादी वाले शहरों में – पाटन [Top 03 -सासवड (महाराष्ट्र), पाटन (छत्तीसगढ़), लोनावाला (महाराष्ट्र)]
इसके अलावा रायपुर प्रदेश का पहला एवं देश का 15वां वाटर प्लस शहर बन गया है। गार्बेज फ्री सिटी (GFC) स्टार रेटिंग में रायपुर शहर और ग्राम पंचायत पाटन को 5 स्टार रेटिंग मिली है। वहीं अंबिकापुर को ODF+ के लिए चुना गया है। कचरा मुक्त शहर के अंतर्गत अंबिकापुर, बिलासपुर और राजनांदगांव को थ्री स्टार रेटिंग मिली है।