Fig – RewirEd-Summit DKAcademyCGPSC
- UNICEF की जेनरेशन अनलिमिटेड ने भारत के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सहयोग से 8 दिसंबर को COP28 में “ग्रीन राइजिंग” पहल की शुरुआत की।
- इसका लक्ष्य युवाओं के नेतृत्व वाले जलवायु कार्यों और समाधानों को सशक्त बनाना है।
- भारत के युवावाह अभियान (YuWaah campaign) के माध्यम से, मिशन लाइफ आंदोलन (Mission Life movement) से प्रेरित होकर युवाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावशाली पर्यावरणीय कार्यों में शामिल करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।