पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) की पहल पर 131 NCAP (National Clean Air Programme) शहरों में वायु गुणवत्ता के आधार पर “स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023” (Clean Air Survey 2023) केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा किया गया।
7 सितंबर 2023 को भोपाल में “International Day of Clear Air for Blue Sky” मनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न शहरों को स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023 के आधार पर “National Clean Air City” (राष्ट्रीय स्वच्छ वायु शहर) पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
जनसंख्या के आधार पर 131 शहरों को तीन समूहों में वर्गीकृत किया गया है।
- पहले समूह (47 शहर, जनसंख्या 10 लाख से अधिक) शीर्ष शहर – इन्दौर, आगरा, थाणे ……….. रायपुर (18), दुर्ग-भिलाई (32)
- दूसरे समूह (44 शहर, जनसंख्या 3 से 10 लाख) शीर्ष शहर – अमरावती, मोरादाबाद, गुंटूर ……… कोरबा (31)
- तीसरे समूह (40 शहर , 3 लाख से कम जनसंख्या) शीर्ष शहर – परवाणु, काला अंब, अंगुल
भारत राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) 2023 के कुल 131 शहरों में छत्तीसगढ़ के 03 शहरों (रायपुर, कोरबा, भिलाई) को शामिल किया गया।