छग में मोदी जी द्वारा रेल परियोजनाएं, क्रिटिकल केयर ब्लॉक और सिकल सेल काउंसलिंग कार्ड का लोकार्पण

देशभर में कनेक्टिविटी बेहतर करने पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ के सार्वजनिक कार्यक्रम में रेल क्षेत्र में 6 हजार करोड़ से अधिक की महत्वपूर्ण परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं।

इन परियोजनाओं में शामिल हैं :

  1. Chhattisgarh East Rail Project Phase-I. (124.8 kilometers from Kharsia to Dharamjaygarh)
  2. 3rd rail line between Champa to Jamga.
  3. 3rd rail line between Pendra Road to Anuppur.
  4. Talaipalli Coal Mine to NTPC Lara (Merry-Go-Round system).

ModiRaigarhDKAcademyCGPSC

रेल परियोजनाओं के अलावा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री निम्न कार्यक्रम का शिलान्यास भी करेंगे

  • Critical Care Blocks ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ : प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन (PM-ABHIM) के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 09 जिलों दुर्ग, कोंडागांव, राजनांदगांव, गरियाबंद, जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर और रायगढ़ में क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाए जाएंगे, जिनकी कुल लागत 210 करोड़ रुपये होगी।
  • Sickle cell counseling cards : आदिवासीओं के बीच सिकल सेल रोग के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्ड भी वितरित करेंगे। सिकल सेल परामर्श कार्ड का वितरण राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन (NSAEM) के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा जुलाई 2023 में मध्य प्रदेश के शहडोल में किया गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *