President Droupadi Murmu inaugurates nationwide healthcare initiative ‘Ayushman Bhav’ campaign in Gandhinagar.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गांधीनगर के राजभवन से स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रव्यापी अभियान आयुष्मान भव (Ayushman Bhav) का शुभारंभ करेंगी, साथ ही गुजरात विधानसभा की राष्ट्रीय ई-विधान एप्लिकेशन (NeVA) परियोजना का भी उद्घाटन करेंगी।
राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘वन नेशन, वन एप्लीकेशन’ अवधारणा पर लागू की गई है। यह परियोजना विधानसभा को डिजिटल बनाने और टैबलेट के माध्यम से विभिन्न प्रौद्योगिकी-आधारित संचालन में विधायकों की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है।