Chhattisgarh Cricket Premier League at Naya Raipur from 7th to 16th June 2024
छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (CCPL) नया रायपुर में 7 से 16 जून 2024 तक छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (CSCS) द्वारा पहली बार टी20 टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार है।
⇒ यह आयोजन 7 से 16 जून तक नया रायपुर स्थित SVNS (शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम) में होगा।
⇒ CCPL में 06 टीमें शामिल होंगी – रायगढ़ लायंस, रायपुर राइनो, राजनांदगांव पैंथर्स, बिलासपुर बुल्स, सरगुजा टाइगर्स और बस्तर बाइसन।
⇒ पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को सीसीपीएल का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है।
⇒ रायपुर राइनोज़ ने फाइनल में बिलासपुर बुल्स पर शानदार जीत हासिल की।