छत्तीसगढ़ी मुहावरे क्विज विगत वर्षों में छत्तीसगढ़ी मुहावरे से पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न Q. सगा होना - [CG Vyapam (PRIA) 2018] (A) स्वर्ग सिधारना (B) अपना होना (C) पराया होना (D) मित्र बनाना None Q. 'तिरस्कृत होना' के लिए छत्तीसगढ़ी मुहावरा क्या है ? [CG PSC(Pre)2018] (A) अघोरी होना (B) अक्कल मा गोवर भरना (C) अधा जाना (D) अटर्स होना None Q. 'विचार सीमित होना' के लिए छत्तीसगढ़ी मुहावरा क्या है ? [CG PSC(Pre)2018] (A) कोइला होना (B) कोचई-कांदा होना (C) कोंदा होना (D) कोरी-खरिखा होना None Q. 'बहादुर होने का दावा करना' के लिए छत्तीसगढ़ी मुहावरा क्या है ? [CG PSC(Pre)2018)] (A) छाती पीटना (B) छाती फूलना (C) छाती भरना (D) छाती देखाना None Q. 'अंजोरी पाख आना' मुहावरा का अर्थ है - [CG PSC(Pre) 2015] (A) शुक्ल पक्ष आना (B) कृष्ण पक्ष आना (C) रात में अंजोर होना (D) अच्छे दिन आना None Q. 'ऊँट के मुँह में जीरा' मुहावरे का छत्तीसगढ़ी पर्याय है ? [CGPSC(Pre)2014] (A) ऊँट के मुँह मा जीरा (B) ऊटपटांग (C) हाथी के पेट में सौहारी (D) समुंदर में एक बूँद None Q. 'हॉंत मारना' मुहावरे का अर्थ है - [CG PSC(Pre)2014] (A) अधिकार जताना (B) लाभ होना (C) हाथ से मारना (D) पकड़ना None Q. 'चंदर लगना' मुहावरे का अर्थ है ? [CG PSC(Pre)2014] (A) चंद्रग्रहण लगना (B) अत्यधिक सुंदर लगना (C) शुक्ल पक्ष का आना (D) मरते समय मनुष्य की आंखों का खुला रह जाना None Q. 'दूबर ला दू' लोकोक्ति के छूटे हुए अंश का शब्द है - [CG PSC(ARO)2014] (A) जाड़ (B) घाग (C) असाढ़ (D) पुन्नी None Q. चांउर छींचना मुहावरे का अर्थ है - (A) चावल छिड़कना (B) चावल को बिखेरना (C) जादू करना (D) चिड़िया को दाना डालना None Q. 'लज्जित होना' के लिये छ.ग. मुहावरा क्या है ? [CG PSC(Pre)2012] (A) चित ते उतरना (B) छरिया होना (C) दांत निमोरना (D) लोटा धरना None Q. 'परेशान करना' के लिए छ.ग. में कौन-सा मुहावरा है ? [CG PSC(Pre)2013] (A) जी जुड़ाना (B) छाती छोलना (C) गोड़ किटकना (D) आंसू बारना None Q. 'अँचरा मारना' मुहावरा का अर्थ क्या है ? [CG Vyapam (LOI) 2018] (A) टोना करना (B) शरण देना (C) वात्सल्य भाव (D) असहनीय None Q. 'घर के उसनना' मुहावरे का अर्थ है : [CGPSC(Pre.)2019] (A) विनाश करना (B) दड़ित करना (C) समाप्त करना (D) अपमानित करना None Q. 'दुब्बर बर दू असाढ़' मुहावरे का अर्थ है - [CSPHCL 2019] (A) परेशानी या गरीबी के दौरान अधिक परेशान होना (B) अशुभ समय पर एक नई परियोजना शुरू करना (C) एक अयोग्य प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ युद्ध छेड़ना (D) आकस्मिक लाभ के कारण भाग्यशाली बनना None Q. 'खटिया टोरना' का अर्थ बतलाइए - [CGPSC(YWO)2018] (A) बीमार होना (B) चारपाई पर खड़े रहना (C) जबरदस्ती दुश्मनी बढ़ाना (D) निश्चित होकर आराम करना None Q. 'घर में बैठकर व्यर्थ समय गंवाना' के लिए छत्तीसगढ़ी मुहावरा है ? [CG PSC(ADJE)2020) (A) अंडा फाटना (B) अंडा पारना (C) अंडा सेना (D) अंडा जइसे सेना None Q. छत्तीसगढ़ी गुहावरा को पूरा करें - गरूवा के पूंछी ........... [CG PSC(ADJE)2020) (A) सूचना (B) छुआना (C) देखना (D) बांधना None Q. छत्तीसगढ़ी मुहावरा 'अरइ लगना' का अर्थ है ? [CG PSC(ADS)2011] (A) नुकसान पहुंचाना (B) लज्जित करना (C) हाथ धोकर पीछे पड़ जाना (D) गाली-गलौज करना None Q. इस राज्य का मुहावरा 'अदरमा फाटना' का अर्थ है ? [CG Vyapam (VAPR) 2021] (A) वज्रपात (B) अन्याय करना (C) धोखा देना (D) धरती फटना None Q. 'डांड देना' का क्या अर्थ है ? [CGPSC(Pre)2013] (A) जुर्माना देना (B) आवाज लगाना (C) रेखा खींचना (D) ऐलान करना None Q. सूची-1 का मिलान सूची-2 से कीजिए। [CG PSC(VAS)2021)] (a) बीच तरिया मां गोबर चोता (i) कमलनाल (b) बीच तरिया मां चाँदी के लउड़ी (ⅱ) मुर्रा (c) बीच तरिया मां गुलगुल भजिया (iii) जोंक (d) बीच तरिया मां कोकड़ा फडफड़ाय (iv) कछुआ सही उत्तर चुनिए - (A) a(iv) b(i) c(iii) d(ii) (B) a(iv) b(i) c(ii) d(ii) (C) a(iv) b(ii) c(iii) d(i) (D) a(iv) b(iii) c(i) d(ii) None Q. 'करलई मातब' मुहावरे का अर्थ है ? [CG Vyapam (VFM) 2021] (A) हाथ में लाई लेना (B) हाथ से मिट्टी मिलाना (C) अत्यंत कष्ट में (D) बर्तन में टिन की कलई कराना None Q. 'सुख के दिन आना' का छत्तीसगढ़ी मुहावरा क्या है - [CG PSC(ACF)2017] (A) दिन बहुरना (B) दिन पुरना (C) दिन नदाना (D) दिन देखना None Q. 'नाक लेसवाना' का अर्थ है ? [CG Vyapam (AGDO)2021] (A) नाक छिदवाना (B) खराब गंध (C) अपमान होना (D) नथनी पहनना None Q. 'आँखी पंडराना' छत्तीसगढ़ी मुहावरे का अर्थ क्या होता है ? [CG PSC(YWO)2018] (A) आखी फरकना (B) आंखी पोंछना (C) नजर भर देखना (D) काना होना None Q. निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ बतलाइये 'दगा कहूँ के सगा नहीं' ? [CG Vyapam (FCFI)2022) (A) रिश्तेदार ही धोखा देते हैं (B) धोखा कोई भी व्यक्ति दे सकता है (C) बुरे समय में लोग धोखा खा जाते हैं (D) उपरोक्त में से कोई नहीं None Q. 'जर बुतान' मुहावरे का अर्थ हैं - [CG PSC(SEE)2022] (A) ठण्डा पड़ जाना (B) गुस्से का शांत होना (C) जीवन शक्ति का कमजोर पडना (D) क्रोध के मारे जलना None Q. 'जीव डारन' मुहावरे का अर्थ क्या है ? [CG PSC(SEE)2022] (A) जीवन दान (B) प्राण प्रतिष्ठा (C) प्राणपण से (D) जीवन की आकांक्षा None Q. 'खटिया उसलना' का मतलब है - [CGPSC 2022] (A) खाट उलटना (B) मृत्यु हो जाना (C) खाट बदलना (D) खार उठाना None None Time's up