Chhattisgarh General Studies Quiz Chhattisgarh General Studies Quiz Q. छत्तीसगढ़ में चितवाडोंगरी के शैलचित्रों की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ? (A) जे.आर, कांबले एवं रमेन्द्रनाथ मिश्र (B) भगवानसिंह बघेल एवं रमेन्द्रनाथ मिश्र (C) भगवान सिंह बघेल एवं अरूण कुमार शर्मा (D) अरूण कुमार शमां एवं विष्णु श्रीधर वाकणकर None Q. दण्डकारण्य में राम के आगमन की कथा किन-किन लोकमहाकाव्यों में प्रस्तुत की गयी है ? [CGVyapam EBJE23] (A) हल्बी रामकथा (B) माड़िया रामकथा (C) A और B दोनों (D) हल्बी, माड़िया, मुरिया रामकथा None Q. बस्तर दशहरा का प्रारम्भ इनमें से किस देवी की पूजा से की जाती है ? [CG Vyapam (FCPR) 2016] (A) दंतेश्वरी देवी (B) महामाया देवी (C) काछिन देवी (D) माणिक्य देवी None Q. बस्तर दशहरा में जोगी बिठाई किसे कहा जाता है ? [CGVyapam Patwari) 2017] (A) मूर्तियों की स्थापना (B) रथ का ध्वजा स्थापना (C) पुजारी की नियुक्ति (D) मंदिर में कलश स्थापना None Q. निम्नलिखित में से किसे कहा में सबसे पहले बस्तर दशहरा जाता है कि जिसने इस क्षेत्र का त्यौहार शुरू किया था ? [CSPHCL 2019] (A) महाराजा रामचंद्र (B) महराजा पुरूषोत्तम देव (C) महाराजा जाजल्ल देव (D) महाराजा नारायण देव None Q. इस राज्य में ऐतिहासिक 'बस्तर दशहरा' के दौरान निम्नलिखित में से कौन-सा परम्परागत विधि-विधान नहीं मनाया जाता है ? [CGVyapam (HCAG) 2018] (A) काछिन - गादी (B) जोगी - बिठाई (C) गोन्चा (D) मड़ई None Q. दंतेश्वरी मंदिर देवी दंतेश्वरी को समर्पित है। देवी दंतेश्वरी को भक्तिभाव अर्पित करने के लिए हजारों की संख्या में लोग किस त्यौहार के दौरान इकट्ठा होते हैं ? [CSPHCL 20221 (A) नवरात्रि (B) दशहरा (C) गोंचा (D) मड़ई None Q. बस्तर दशहरा में विजयादशमी के दिन होने वाले कार्यक्रम का नाम है ? [CG Vyapam (VDAG) 2021] (A) भीतर रैनी (B) ओहाड़ी (C) मावली परघाव (D) दशहरा जात्रा None Q. 'बस्तर दशहरा' में मावली माई के विदाई सम्मान में अंतिम कार्यक्रम को क्या कहा जाता है ? [CG Vyapam (VFM) 2021] (A) रैनी जात्रा (B) धनु कांडेया (C) गंगा मुंड़ा जात्रा (D) मावली परघाव None Q. छत्तीसगढ़ के आदिवासी विद्रोह के सही कारणों के संदर्भ में सुमेलित कीजिए : [CGPSC SEE 2022] a. परलकोट विद्रोह - (i) नरबलि प्रथा बंद करने के विरोध मेंb. मेरिया विद्रोह - (ii) टकोली कर वृद्धि के विरोध मेंc. कोई विद्रोह - (iii) बस्तर में मराठा एवं ब्रिटिश शासन के विरोध मेंd. तारापुर विद्रोह - (iv) साल वृक्ष काटे जाने के विरोध में (A) a(i), b(ii), c(iii), d(iv) (B) a(iv), b(i), c(ii), d(iii) (C) a(ii), b(iii), c(iv), d(i) (D) a(iii), b(i), c(iv), d(ii) None Q. बस्तर रियासत के भूमकाल विद्रोह के निम्नलिखित घटनाओं को तिथि से सुमेलित कीजिए : [CGPSC Pre 2022] a. विद्रोह की घोषणा - (i) 4 फरवरी, 1910b. कुकानार पर आक्रमण - (ii) 5 मार्च, 1910c. मुरिया राज की घोषणा - (iii) अक्टूबर, 1909d. रानी सुबरन कुंवर की गिरफ्तारी - (iv) 7 फरवरी, 1910 (A) a(i), b(ii), c(iii), d(iv) (B) a(iii), b(i), c(iv), d(ii) (C) a(iv), b(iii), c(i), d(ii) (D) a(iii), b(iv), c(ii), d(i) None Time's up